31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनसहयोग से ही रहेगी शांति

आयोजन. आइजी ने की सौहार्द कायम करने में आमजन से सहयोग की अपील आयोजित सम्मान समारोह में आयुक्त ने कहा कि सांप्रदायिक तनाव एवं विधि व्यवस्था कायम रखने में आमजन का सहयोग काफी सराहनीय रहा है. आने वाले त्योहारों में भी आप सभी इसी तरह सामाजिक व सौहार्दपूर्ण वातावरण तैयार करने में प्रशासन का सहयोग […]

आयोजन. आइजी ने की सौहार्द कायम करने में आमजन से सहयोग की अपील

आयोजित सम्मान समारोह में आयुक्त ने कहा कि सांप्रदायिक तनाव एवं विधि व्यवस्था कायम रखने में आमजन का सहयोग काफी सराहनीय रहा है. आने वाले त्योहारों में भी आप सभी इसी तरह सामाजिक व सौहार्दपूर्ण वातावरण तैयार करने में प्रशासन का सहयोग करेंगे.
मुंगेर : भागलपुर प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुशील एम खोपड़े ने कहा कि एक जगह लोग रहते है तो कहा-सुनी होना आम बात है. लेकिन कुछ असमाजिक तत्व उसे सांप्रदायिक अफवाह फैलाकर माहौल को बिगाड़ देते हैं. आमजन ऐसे सांप्रदायिक अफवाह पर ध्यान नहीं दे और अफवाह फैलाने वालों की सूचना पुलिस व प्रशासन को दे. उक्त बातें मुंगेर पुलिस लाइन में आयोजित सम्मान समारोह में कही.
मौके पर प्रमंडलीय आयुक्त नवीन चंद्र झा, पुलिस उपमहानिरीक्षक वरुण कुमार सिन्हा, जिलाधिकारी उदय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक आशीष भारती, एसडीओ डॉ कुंदन कुमार एवं एसडीपीओ ललित मोहन शर्मा मौजूद थे. आइजी ने कहा कि सांप्रदायिक तनाव एवं विधि व्यवस्था संधारण में आमजन का सहयोग काफी सराहनीय रहा है. आशा है कि आने वाले त्योहारों में भी आप सभी इसी तरह सामाजिक व सौहार्दपूर्ण वातावरण तैयार करने में प्रशासन का सहयोग करेंगे.
आयुक्त नवीन चंद्र झा ने कहा कि सोशल साइट पर कई ऐसे मैसेज व वीडियो डाले जा रहे हैं. जिससे सांप्रदायिक वातावरण विशाक्त हो जाता है. हमें यह तय करना होगा कि हम उस पर ध्यान न दे. साथ ही ऐसे तनाव वाले वीडियो भेजने वालों पर कार्रवाई की जरूरत है. डीआइजी वरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि मुंगेर जहां नक्सल प्रभावित है वहीं हथियार निर्माण व तस्करी के लिए चर्चित है. जबकि सांप्रदायिक दृष्टिकोण से भी मुंगेर काफी संवेदनशील है.
लेकिन यहां के बुद्विजीवी व समाजिक कार्यकर्ताओं ने हर बार असमाजिक तत्वों के मंसूबों पर पानी फेरने का काम किया. उन्होंने आम लोगों से अपील किया कि वे हथियार निर्माण एवं नक्सल गतिविधि पर विराम लगाने में पुलिस का सहयोग करें. जिलाधिकारी उदय कुमार सिंह एवं एसपी आशीष भारती ने कहा कि मुंगेर के लोगों का हमेशा प्रशासन को सहयोग मिलता रहा है. जिसके कारण प्रशासन हर स्थिति को सामान्य बनाने में सफल रहा है. उन्होंने आशा व्यक्त किया कि जिस मिल्लत व भाई चारा का सबूत मुंगेर के लोगों ने दिया वह आगे भी मिलता रहेगा.
सम्मान समारोह आयोजित
45 लोगों को किया गया सम्मानित
पिछले एक वर्ष में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कई ऐसे अवसर आये जिससे सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की स्थिति उत्पन्न हो गयी. लेकिन राजनीतिक कार्यकर्ता, बुद्धिजीवि एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सांप्रदायिक तनाव एवं विधि-व्यवस्था के संधारण में प्रशासन को सहयोग किया. जिसके कारण एक भी मामला गंभीर प्रवृति का नहीं हुआ.
इसी को लेकर चयनित 45 लोगों को सम्मानित किया गया. जिसमें जदयू जिलाध्यक्ष बटेश्वर प्रसाद सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सौरभ निधि, राजद जिलाध्यक्ष प्रमोद यादव, जफर अहमद, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के मुकेश कुमार, भाजपा नेता प्रणव कुमार यादव, युवा जदयू के जिलाध्यक्ष शाहिद अख्तर गुड्डू, उपमेयर बेबी चंकी, वार्ड पार्षद मो. फैसल अहमद रूमी, बरदह के परवेज चांद, मो. वसीमुद्दीन, रतनपुर के मनोज सिंह, बांक के राजेंद्र यादव सहित अन्य शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें