सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड की व्यवस्था बदहाल, नहीं मिल रहा मरीजों को बेड
Advertisement
सदर अस्पताल में फर्श पर लिटा कर हो रहा मरीजों का इलाज
सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड की व्यवस्था बदहाल, नहीं मिल रहा मरीजों को बेड मुंगेर : मुंगेर सदर अस्पताल की बदहाल व्यवस्था दिन प्रतिदिन गंभीर होती जा रही है. हाल यह है कि अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इन दिनों रोगियों को फर्श पर लिटा कर इलाज किया जा रहा. क्योंकि इमरजेंसी वार्ड में मात्र […]
मुंगेर : मुंगेर सदर अस्पताल की बदहाल व्यवस्था दिन प्रतिदिन गंभीर होती जा रही है. हाल यह है कि अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इन दिनों रोगियों को फर्श पर लिटा कर इलाज किया जा रहा. क्योंकि इमरजेंसी वार्ड में मात्र छह बेड उपलब्ध है और इसके अतिरिक्त रोगी पहुंचने पर फर्श ही सहारा बनता है. फलत: यहां स्वस्थ्य होने आये रोगियों को इंफेक्शन की भी संभावना बनी रहती है.
सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इन दिनों मरीजों का इलाज फर्श पर लिटा कर किया जा रहा है़ अस्पताल प्रबंधन ने अपनी बाहबाही लुटने के लिए इमरजेंसी के नाम पर दो वार्ड की व्यवस्था तो की है, किंतु इन दो वार्ड में मात्र छह बेडों की ही व्यवस्था है़ छह मरीज के बाद यदि सातवां मरीज इइमरजेंसी वार्ड पहुंच जाते हैं तो उन्हें मेडिकल स्टाफों द्वारा बेहिचक फर्श पर लेट जाने की सलाह दे दी जाती है़ सोमवार को भी इमरजेंसी वार्ड में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला़ सभी 6 बेडों पर मरीज का इलाज चल रहा था़
तभी चंडी स्थान निवासी संजय राम गंभीर हालत में अपनी पत्नी संगीता देवी का इलाज कराने इमरजेंसी वार्ड पहुंचे़ बेड खाली नहीं रहने के कारण उन्हें फर्श पर ही लेट जाने को कहा गया तथा उसी अवस्था में मरीज को इंजेक्शन भी लगाया गया़ तब तक मय पंचायत के तेरासी गांव निवासी धर्मेंद्र चौधरी की पत्नी कनिका देवी इलाज के लिए इमरजेंसी वार्ड पहुंची. पहले से ही एक मरीज को फर्श पर लेट कर इलाज कराते देख उन्हें समझते देर नहीं लगी तथा वे भी पुरजा कटा कर फर्श पर लेट गयी़
10 मिनट के बाद पीड़ पहाड़ निवासी 80 वर्षीय मसोमात कृष्णा देवी पहुंची़ उन्हें भी मेडिकल स्टाफ ने फर्श पर ही लेट जाने को कहा़ अब समझा जा सकता है कि जिस अस्पताल में वरिष्ठ नागरिक के इलाज के लिए भी समुचित व्यवस्था न हो, वहां बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की कल्पना भी कैसे की जा सकती है़
कहते हैं अस्पताल उपाधीक्षक:
अपताल उपाधीक्षक डॉ राकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि फर्श पर लिटा कर मरीजों का इलाज करने की सूचना उन्हें नहीं मिली है़ वे इस संबंध में जांच करेंगे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement