श्रद्धांजलि. शहीदों की आत्मा की शांति के लिए निकाला कैंडिल मार्च
Advertisement
भारतीय सैन्य शिविर पर हमले का विरोध
श्रद्धांजलि. शहीदों की आत्मा की शांति के लिए निकाला कैंडिल मार्च भारतीय सैन्य शिविर पर पाकिस्तानी हमले का चौतरफा विरोध हो रहा है. जगह-जगह युवाओं ने पाकिस्तानी झंडा को जलाकर विरोध प्रदर्शित किया. वहीं शहीदों के आत्मा की शांति के लिए शहर में जगह-जगह कैंडिल मार्च निकाला कर श्रद्धांजलि दी. मुंगेर : वहीं राजद द्वारा […]
भारतीय सैन्य शिविर पर पाकिस्तानी हमले का चौतरफा विरोध हो रहा है. जगह-जगह युवाओं ने पाकिस्तानी झंडा को जलाकर विरोध प्रदर्शित किया. वहीं शहीदों के आत्मा की शांति के लिए शहर में जगह-जगह कैंडिल मार्च निकाला कर श्रद्धांजलि दी.
मुंगेर : वहीं राजद द्वारा शहीदों की आत्मा की शांति के लिए कैंडिल मार्च निकाला गया. जबकि नरेंद्र मोदी विचार मंच ने मौन मार्च निकाला. भारतीय जनता पार्टी किसान मोरचा की ओर से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर शहीदों को नम आंखों से श्रद्धा-सुमन अर्पित किये गये. राष्ट्रीय जनता दल के विभिन्न प्रकोष्ठों की ओर से शहीदों के आत्मा की शांति के लिए शहर के आजाद चौक से कैंडिल मार्च निकाला गया. जो शहर भ्रमण करते हुए राजीव गांधी चौक पहुंचा और वहां सभा आयोजित कर पाकिस्तान की निंदा की गयी. कैंडिल मार्च की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष दिनेश कुमार यादव ने की. जबकि इसमें स्थानीय विधायक विजय कुमार विजय ने कहा कि हम आतंकियों के इस कार्रवाई की निंदा करते हुए और देश की रक्षा में कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए.
इस घटना में जिन वीरों ने अपने प्राणों की आहूति दी उनके प्रति पूरा देश नतमस्तक है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को आतंकियों से निबटने के लिए ठोस कदम उठाना चाहिए. इस मौके पर राजद के मनीष यादव, संजय पासवान, युगल किशोर राय, मो. रिजवी, दिलीप मंडल, आदर्श कुमार राजा, सुबोध तांती, जफर अहमद, शिशिर कुमार लालू ने आतंकी हमले की निंदा करते हुए देश के वीर सपूतों को नमन किया.
भारतीय जनता पार्टी किसान मोरचा की ओर से श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर आतंकवादी हमले में मारे गये भारत के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी. पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कृष्णा मंडल की अध्यक्षता में आयोजित सभा में महामंत्री संजीव मंडल, विनोद कुमार मंडल, रवि घोष, अशोक विद्यार्थी, बबलू, नरेश पोद्दार ने आतंकी हमले की निंदा करते हुए शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि दी. पार्टी के
कार्यकर्ताओं ने पांच मिनट मौन धारण कर ईश्वर से वीर शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. भाजपा नेताओं ने घटना की निंदा करते हुए भारत के गृह मंत्री एवं रक्षा मंत्री द्वारा उठाये गये कदम का समर्थन किया और प्रधानमंत्री को हर स्तर पर समर्थन की अपील की. इधर, मुंगेर जिला अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में भी श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर वीर शहीदों को नमन किया गया. जिला सचिव सुरेश मालाकार ने कहा कि आर्मी बेस कैंप पर आतंकी हमला देश के आंतरिक सुरक्षा पर बड़ा हमला है.
इसमें सिर्फ बयानबाजी से काम नहीं चलेगा बल्कि पलटवार होनी चाहिए. जिला उपसचिव गुरुदेव कुमार ने कहा कि बार-बार पाकिस्तानी आतंकी भारत का दिल दहला रहा है. इसलिए अब समय आ गया है आरपार की लड़ाई लड़ने का. इधर, आतंकी हमले का निंदा करते हुए राष्ट्रीय बुद्धिजीवी विचार मंच के संयोजक कपिल कुमार ने कहा है कि सभी राजनीतिक दल अपने दलगत राजनीति से उपर उठ कर अपनी राष्ट्रीय एकता और स्मिता की रक्षा के लिए एकजुट हों और आतंक व हिंसा का जवाब दें. इस मौके पर मंच के प्रधान सचिव मनोज मिश्र, ब्रह्मदेव मंडल, शिवदत्त प्रसाद, राजन चौरसिया ने भी आतंकी हमले की निंदा करते हुए आरपार की लड़ाई का संदेश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement