मुंगेर : शहर के बेकापुर तिलक चौक स्थित अजय यादव के मकान में संचालित जुआ के अड्डा पर पुलिस की स्पेशल टीम ने बुधवार की रात छापेमारी की. जहां से जुआ खेलते हुए 14 युवकों को गिरफ्तार किया. साथ ही पुलिस ने वहां से 10,890 रुपया नकद, मोबाइल व ताश की पत्तियां भी बरामद की है. जबकि भारी सुरक्षा के बावजूद चक्रव्यू को तोड़ते हुए अड्डा चलाने वाला मुख्य सरगना सैलून संचालक बिट्टू ठाकुर भागने में सफल रहा. पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने कहा कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बेकापुर में सैलून के ऊपर बड़े पैमाने पर जुआ का खेल संचालित हो रहा है.
छापेमारी के लिए बनायी गयी पुलिस की विशेष टीम ने बुधवार की रात छापेमारी की. जहां से लल्लू पोखर के राहुल कुमार, राकेश रंजन, चंडी स्थान के चिंटू कुमार, शास्त्री नगर के संतोष साह, रोशन कुमार, कोर्णाक रोड़ के सुमन कुमार, पूरबसराय के अभिनाश कुमार, गार्डेन बाजार के पंकज कुमार, संदलपुर के सोनू कुमार, बेलन बाजार के छोटू कुमार, कुमार विकास, बेकापुर के मनीष कुमार, जयप्रकाश कुमार एवं आदित्य कुमार को गिरफ्तार किया गया. जो जुआ खेल रहे थे. जहां से ताश की पत्तियां, मोबाइल एवं 10890 रुपये बरामद किया गया. जबकि सैलून संचालक बिट्टू ठाकुर जो अड्डा का संचालन करता था भागने में सफल रहा. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. साथ ही जुआ का अड्डा चलाने में किन लोगों की भागीदारी है उसकी भी शिनाख्त की जा रही है.