मुंगेर : जिले के सदर अस्पताल में अव्यवस्था व लापरवाही का आलम फिर उजागर हुआ. अस्पताल में सोमवार को एक्सपायरी डेट के हजारों टैबलेट महिला वार्ड के शौचालय से बरामद किये गये.अव्यवस्था का आलम यह है कि दवाओं के फेंके जाने की सूचना अस्पताल प्रबंधन को भी नहीं थी. मरीजों के परिजनों द्वारा इसकी सूचना पा कर जब मीडियाकर्मी वहां पहुंचे तो स्वास्थ्य कर्मी एक बारगी यह मानने को तैयार ही नहीं थे कि दवायें फेंकी गयी हैं. मीडियाकर्मियों ने जब बताया कि उनकी सूचना बिल्कुल सही है, तब जा कर अस्पताल प्रबंधन जांच करने को तैयार हुआ.
दवा की 86 पैकेट मिले : महिला वार्ड के शौचालय में फेरो नाम के टैबलेट के 86 पैकेट फेंके मिले. प्रत्येक पैकेट में सौ टैबलेट थे. ये टैबलेट बैच नंबर एफएफटी 26-178 के थे. आइरन और फॉलिक एसिड का यह टैबलेट किशोरियों और गर्भवती महिलाओं के लिए उपयोगी है, जो अमूमन एचबी की दवा कहलाती है.
कहते हैं अधिकारी : अस्पताल उपाधीक्षक डॉ श्रीनाथ ने कहा कि मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने आशंका जतायी की अस्पताल को बदनाम करने की मंशा से किसी के द्वारा यहां दवायें फेंकी जा सकती हैं.