23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानदंड में हाशिये पर मुंगेर

आदर्श निकाय प्रोत्साहन योजना से वंचित रह जायेगा नगर निगम इस योजना के तहत मिलना है पांच करोड़ रुपये लेिकन निर्धारित मानक को पूरा नहीं कर रहा मुंगेर. मुंगेर : नगर निकायों में शासन और नागरिक सेवा में सुधार, नागरिक जीवन की गुणवत्ता में अभिवृद्धि, जवाबदेही, कार्यों में पारदर्शिता लाने एवं शहरी निकायों के बेहतर […]

आदर्श निकाय प्रोत्साहन योजना से वंचित रह जायेगा नगर निगम

इस योजना के तहत मिलना है पांच करोड़ रुपये लेिकन निर्धारित मानक को पूरा नहीं कर रहा मुंगेर.
मुंगेर : नगर निकायों में शासन और नागरिक सेवा में सुधार, नागरिक जीवन की गुणवत्ता में अभिवृद्धि, जवाबदेही, कार्यों में पारदर्शिता लाने एवं शहरी निकायों के बेहतर प्रदर्शन करने के उद्देश्य से नगर विकास एवं आवास विभाग ने ” मुख्यमंत्री आदर्श निकाय प्रोत्साहन योजना ” प्रारंभ की है. इसके तहत विभाग ने मापदंड तय किये हैं और उन मापदंडों को पूरा करने वाले नगर निकाय को अंक के आधार पर 5 करोड़, 3 करोड़ एवं 1 करोड़ रुपये उपलब्ध कराये जायेंगे.
मिलेगा पुरस्कार
सवोत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले एक नगर निगम को 5 करोड़, दो नगर परिषदों को 3-3 करोड़ एवं 3 नगर पंचायतों को 1-1 करोड़ रुपये की राशि पुरस्कारस्वरूप प्रदान की जायेगी. नगर निगम, नगर परिषद एवं नगर पंचायत के लिए अलग से संकलित तथा क्रमांकित किया जायेगा. किसी भी श्रेणी में बराबरी रहने पर पुरस्कार की राशि को समान रूप से नगर निकायों के बीच विभाजित की जायेगी. विजेता नगर निकाय को नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा.
होगा आकलन
नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद ने जिला पदाधिकारी को इस योजना के संदर्भ में जनता की राय के लिए अधिकृत किया है. जिला पदाधिकारी द्वारा सक्षम पदाधिकारियों का टीम बनाकर 8 बिंदु शासन, सफाई, जलापूर्ति, विकास जैसे मुद्दे पर लोगों की राय ली जायेगी. इसमें अलग-अलग अंक भी निर्धारित किये गये हैं. पदाधिकारियों का दल समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों से रेंडम आधार पर पूछताछ करेंगे और नगर निकाय की कार्यप्रणाली का आकलन करेंगे. साथ ही आगामी 17 सितंबर तक प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के भी ओदश दिये गये हैं.
मापदंड में पिछड़ रहा नगर निगम मुंगेर
मुख्यमंत्री आदर्श निकाय प्रोत्साहन योजना के लिए जो मापदंड निर्धारित किये गये हैं इसमें मुंगेर पिछड़ रहा है. मापदंड के अनुसार निगम के कार्यालय में बायोमेट्रिक सिस्टम से उपस्थिति बननी है तथा निगम में आम लोगों की शिकायत निवारण के लिए ऑनलाइन सिस्टम होनी चाहिए जो अबतक नगर निगम मुंगेर में नहीं हो पाया है. दूसरी ओर बुनियादी ढांचा के तहत शत-प्रतिशत परिवारों से डोर टू डोर कचरा संग्रह जरूरी है. यह व्यवस्था मुंगेर में लागू तो है किंतु संबंधित एनजीओ चयनित घरों से ही कूड़े का संग्रह करता है. इसी प्रकार सिवरेज व स्वच्छता के मामले में भी मुंगेर नगर निगम मानक को पूरा नहीं कर रहा है. आज भी हजारों परिवार जहां खुले में शौच करने को विवश हैं. वहीं शहरी क्षेत्र में सिवरेज सिस्टम नहीं बन पाया है. इतना ही नहीं शहरी जलापूर्ति योजना भी मुंगेर में पूर्ण रूप से चालू नहीं है. फलत: मुंगेर सरकार द्वारा निर्धारित मापदंड को पूरा करने में विफल हो रहा है.
नगर आयुक्त करेंगे बैठक
नगर आयुक्त डॉ एसके पाठक ने मुख्यमंत्री आदर्श निकाय प्रोत्साहन योजना में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आगामी 10 सितंबर को निगमकर्मियों के साथ बैठक करेंगे. जिसमें मेयर व उपमेयर के साथ ही वार्ड पार्षदों से सहयोग मांगा जायेगा. उन्होंने कहा कि इस योजना में भाग लेने के लिए बैठक के माध्यम से आगे की रणनीति तय की जायेगी.
मापदंड में मिलने वाले अंक
अभिशासन 25
बुनियादी ढांचा 40
सीवरेज एवं स्वच्छता 10
अन्यु बुनियादी सुविधा 10
नगरपालिका वित्त 25
सामाजिक विकास 25
परिवर्तनात्मक कार्य 10
आवास 25
सार्वजनिक भागीदारी 25
जनता की धारणा 50

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें