17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीज, चौठचंदा तथा गणेश चतुर्थी कल

मुंगेर : त्योहारों की त्रिवेणी तीज, चौठचांद व गणेश चतुर्थी रविवार को मनायी जायेगी़ पूजा की तैयारी को लेकर जहां खरीदारों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है़ वहीं एक साथ तीन- तीन त्योहारों को लेकर बाजार की रौनक भी बढ़ गयी है़ दुकानदार पहले से ही फलों का स्टॉक कर लिये हैं तथा […]

मुंगेर : त्योहारों की त्रिवेणी तीज, चौठचांद व गणेश चतुर्थी रविवार को मनायी जायेगी़ पूजा की तैयारी को लेकर जहां खरीदारों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है़ वहीं एक साथ तीन- तीन त्योहारों को लेकर बाजार की रौनक भी बढ़ गयी है़ दुकानदार पहले से ही फलों का स्टॉक कर लिये हैं तथा गणपति की प्रतिमाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है़ विभिन्न पूजा समितियों द्वारा पूजा पंडालों के सजावट में श्रद्धालु मशगूल हो गये हैं.

एक ही दिन तीन त्योहारपंडित विनोद झा ने बताया कि रविवार को सुबह से लेकर शाम 4 बजे तक तृतीया तिथि है़ तीज करने वाली व्रतियों को 4 बजे तक ही डलिया भरना शुभ फलदायी है़ 4 बजे के बाद चौठ तिथि प्रवेश कर जायेगी, जो सोमवार को शाम 6 बजे तक रहेगी़ चौठ तिथि में रविवार को ही चंद्रमा का दर्शन होगा, सोमवार को चंद्रोदय के समय पंचमी तिथि प्रवेश कर जायेगी़ इस कारण से रविवार को ही चौठचंदा व्रत करना शुभ फलदायी है़ इसी दिन गणपति बप्पा की भी विशेष पूजा अर्चना की जायेगी़ तीनों व्रत के इस संयोग को त्योहारों की त्रिवेणी कहने में कोई संशय नहीं है़ बाजार की बढ़ी रौनकएक साथ तीन- तीन त्योहारों को लेकर बाजार की रौनक भी काफी बढ़ गयी है़

फल विक्रेता शुक्रवार से ही अपना- अपना जगह लेकर दुकानों को सजा चुके हैं. हालांकि शुक्रवार को फलों की कोई खास खरीदारी नहीं हुई़ किंतु शनिवार को फलों की खरीदारी जम कर होने की संभावना है़ माना जा रहा है कि इस बार एक ही दिन तीन त्योहार होने के कारण फलों की खरीदारी अधिक होने की संभावना है़ वहीं फलों के दाम में भी काफी उछाल आ गया है़ इधर मूर्तिकार बप्पा की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं.

मोगल बाजार बड़ गाछ, माधोपुर, मयूर चौक, पूरबसराय सहित अन्य स्थानों पर पूजा पंडाल के सजावट का काम अंतिम चरण में है़ विभिन्न फलों का खुदरा मूल्यफल कीमतसेव 80- 100 रुपये / प्रति किलो नाशपाती 60- 70 रुपये / प्रति किलोअनार 100- 120 रुपये / प्रति किलोनारंगी 80 रुपये / प्रति किलोमौसमी 40 रुपये / प्रति किलोखीरा 40- 50 रुपये / प्रति किलोअमरूद 50- 60 रुपये / प्रति किलोमूली 30- 40 रुपये / प्रति किलोकेला 20- 40 रुपये / दर्जननारियल 20- 30 रुपये / पीसटाभा 20- 40 रुपये / पीस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें