मुंगेर : हार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी के तहत कार्यपालक सहायक की नियुक्ति के लिए गुरुवार को जिला स्थापना शाखा द्वारा द्वितीय सूची का प्रकाशन कर दिया गया है. जिसमें कुल 19 अभ्यर्थियों को संविदा पर बहाल किया गया है. ये सभी अभ्यर्थी प्रमंडलीय कार्यालय, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, विद्युत विभाग, श्रम विभाग, आपूर्ति कार्यालय एवं विद्युत विभाग में अपना योगदान देंगे. विद्युत विभाग में कुल 13 अभ्यर्थियों की नियुक्ति की गयी है
. जिसमें अभिषेक कुमार, राहुल कुमार, अरविंद कुमार, प्रशांत कुमार सिंह, प्रेरणा कुमारी, प्रियंका कुमारी, वंदना कुमारी, संदीप कुमार झा, ज्योति कुमारी, आलोक कुमार, गोपाल कुमार चौधरी, राजीव रंजन कुमार, रोशनी कुमारी शामिल हैं. इसके साथ ही जयराम यादव जिला जनसंपर्क कार्यालय, गगन कुमार गोरंग संयुक्त निदेशक प्रमंडलीय कार्यालय, अमर कुमार श्रम अधीक्षक कार्यालय, दिवाकर कुमार बिहार राज्य अल्पसंख्यक प्रमंडलीय कार्यालय, विकास कुमार रजक आपूर्ति कार्यालय, राजेश कुमार आपूर्ति कार्यालय में बहाली की गयी है. विदित हो कि इससे पूर्व भी कुल 16 कार्यपालकों सहायकों की नियुक्त की गयी थी.