तारापुर : मीण कार्य विभाग द्वारा विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर बन रहे सड़कों में बिना कारण विलंब तथा कई स्थानों पर गुणवत्ता का अभाव के मामले के संदर्भ में गुरुवार को स्थानीय विधायक मेवालाल चौधरी ने ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता के साथ बैठक की. बैठक में कई योजनाओं का कार्य संतोषजनक नहीं पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त की गयी और नवंबर माह तक इसे पूर्ण करने को कहा गया. समीक्षा के क्रम में पाया गया की लगभग 20 से अधिक योजनाओं पर जो कार्य चल रहा था वह अधूरा पड़ा है. उन्होंने कहा कि अभी लगभग डेढ़ दर्जन नई योजनाओं पर भी काम शुरू होना है.
इसलिए जरूरी है पुराने कार्यों में गति लायी जाय. विधायक ने क्षेत्रीय किसानों के दर्द को समझते हुए निर्माण एजेंसी को हिदायत देते हुए कहा की सड़क निर्माण के दौरान किसान के खेतों की मिट्टी नहीं काटें. खासकर निर्माणाधीन सड़कों के किनारे सटकर तो गड्ढा बिल्कुल नहीं करें कारण बरसात में जब गड्ढा में पानी जमा होती है तो भारी वाहन के चलने से सड़क दरकता है. विधायक ने बताया कि कार्यपालक अभियंता के नेतृत्व में निगरानी टीम भी बना दी गयी है जो कार्यों पर निगरानी करेंगे. बैठक में ग्रामीण कार्य विभाग खड़गपुर, तारापुर प्रमंडल के सभी अभियंता मौजूद थे.