23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ पीड़ितों को बांटी राहत सामग्री

मुंगेर : बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए लगतार स्वयं सेवी संगठनों द्वारा कार्यक्रम चलाया जा रहा है. राहत कैंप से लेकर सड़क पर शरण लिये हुए पीड़ितों के बीच पका हुआ भोजन के साथ ही सूखा भोजन का वितरण किया जा रहा है. शनिवार को वरिष्ठ माध्यमिक सरस्वती विद्या मंदिर पुरानीगंज द्वारा शनिवार को […]

मुंगेर : बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए लगतार स्वयं सेवी संगठनों द्वारा कार्यक्रम चलाया जा रहा है. राहत कैंप से लेकर सड़क पर शरण लिये हुए पीड़ितों के बीच पका हुआ भोजन के साथ ही सूखा भोजन का वितरण किया जा रहा है.

शनिवार को वरिष्ठ माध्यमिक सरस्वती विद्या मंदिर पुरानीगंज द्वारा शनिवार को बाढ़ प्रभावित लोगों के बीच खाद्यान्न का वितरण किया गया़ विद्यालय के स्काउट और गाइड प्रशिक्षित भैया- बहनों द्वारा पीड़ित परिवारों के बीच चूड़ा, गुड़, बिस्किट सहित अन्य सूखा खाद्य पदार्थ वितरित किया गया़ प्रधानाचार्य अमरेश कुमार ने बताया कि इस प्राकृतिक आपदा की घड़ी में विद्यालय द्वारा यथा संभव खाद्य सामग्री का वितरण किया गया़
मौके पर भागलपुर विभाग के विभाग सह प्रमुख राकेश नारायण अम्बष्ठ, भारत स्काउट और गाइड के जिला संगठन आयुक्त श्रवण कुमार ठाकुर, जिला मुख्यालय मुंगेर के स्काउट शिक्षक सुमन कुमार सहित अन्य मौजूद थे. मुंगेर चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा शनिवार को दूसरे दिन भी विभिन्न राहत कैंपों में पका हुआ भोजन पुरी, सब्जी का वितरण किया गया. चैंबर सचिव संतोष कुमार अग्रवाल, कृष्णा अग्रवाल सहित सहित दर्जनों चैंबर सदस्यों ने घूम-घूम कर भोजन का वितरण किया.
रेडक्रास के सचिव राजकुमार खेमका, जय किशोर संतोष सहित अन्य सदस्यों ने सीताकुंड हाई स्कूल राहत कैंप पर पका हुआ भोजन का वितरण किया. लायंस क्लब ऑफ मुंगेर सिटी के तत्वावधान में जिला स्कूल राहत कैंप पर 500 पीड़ितों के बीच चूड़ा, विस्कुट, पावरोटी, दालमोट व मिनरल वॉटर का वितरण किया गया. अध्यक्ष अरविंद , सचिव विनीत गुप्ता, डॉ कविता वर्णवाल, डॉ पंकज कुमार, हेमंत सिंह ने फूड पैकेट का वितरण किया. साथ ही पीने के लिए मिनरल वॉटर की बोतल दी.
बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोपगुट द्वारा पोलो मैदान, सोझीघाट, बबुआधाट, टाउन हाई स्कूल में शरण लिये हुए बाढ़ पीड़ितों के बीच वस्कुट का पैकेट वितरण किया गया. मौके पर सतीश प्रसाद सतीश, प्रेम चंद्र वर्णवाल सहित अन्य शामिल थे. लायंस क्लब ऑफ वामा द्वारा मॉडल इंटर स्कूल एवं किला परिसर में शरण लिये हुए बाढ़ पीड़ितों के बीच रात सामग्री का वितरण किया गया. वामा की अध्यक्ष अर्चना ठाकुर, सचिव रविंद्र कौर, डॉ इंद्राणी, रेनू जैन, डॉ रुपा प्रसाद, डॉ आशा अलका, डॉ रूचिता प्रसाद ने बताया कि 923 बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया.
स्काउट एंड गाडइ, कई स्कूल, रेड क्रॉस साेसाइटी, अराजपित्रत कर्मचारी महासंघ गोपगुट भी जुटे हैं राहत कार्य में

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें