बाढ़ के कारण पिछले पांच दिनों से बरियारपुर-खड़गपुर मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है. वाहनों का परिचालन तो पूरी तरह से बंद हो गया है. बरियारपुर पड़िया से सोतीपुल के बीच तेज बहाव के कारण पैदल गुजरना भी लोगों के लिए मुश्किल भरा है. 3 से 4 फीट पानी के बीच लोगों को गुजरना पड़ रहा है. पानी का तेज धार के कारण हमेशा भय बना रहता है कि कहीं पानी बहा कर अपने साथ न लेकर न चला जाय.
Advertisement
बरियारपुर-खड़गपुर मार्ग पर परिचालन ठप
बाढ़ के कारण पिछले पांच दिनों से बरियारपुर-खड़गपुर मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है. वाहनों का परिचालन तो पूरी तरह से बंद हो गया है. बरियारपुर पड़िया से सोतीपुल के बीच तेज बहाव के कारण पैदल गुजरना भी लोगों के लिए मुश्किल भरा है. 3 से 4 फीट पानी के बीच […]
समय पर नहीं मिल रहा भोजन
हवेली खड़गपुर : बाढ़ से हालात लगातार बेकाबू होता जा रहा है. स्थानीय प्रशासन लोगों की मदद करने में जुटा है. बाढ़ पीडितों की माने तो कैम्प में भोजन कराने के अलावा कोई सुविधा नहीं है. दिन के 1 बजे तक किसी राहत केन्द्र पर भोजन बनना शुरु नहीं हुआ था. खड़गपुर-बरियारपुर मुख्य सड़क पर पानी भरे होने के कारण लोगों को पहाड़पुर भाया ऋषिकुण्ड के रास्ते मुंगेर जाना पड़ रहा है. खड़गपुर प्रखंड के तेलियाडीह पंचायत के कृष्णानगर के बाढ़ पीड़ितों के लिए लोहची उच्च विद्यालय,
अग्रहन पंचायत के लक्ष्मण टोला सठबिग्घी के लिए शामपुर मध्य विद्यालय, नाकी पंचायत के जागीर, लक्ष्मीपुर, बहिरा पंचायत के गालिमपुर, भदौरा, मानपुर के लोगों के लिए रघुनाथपुर मध्य विद्यालय व मंझगायडीह और मंझगाय के लोगों के लिए बागेश्वरी मध्य विद्यालय में पीड़ितों के लिए कैम्प बनाये गये हैं. पशु के चारा के लिए पशुपालक परेशान हैं. पीड़ितों को अबतक पोलिथीन भी मुहैया नहीं कराई गई है.
बाढ़ में फंसे लोग
कहते हैं पीड़ित
बागेश्वरी मध्य विद्यालय कैम्प में रह रहे सठबिग्घी ग्रामवासी दशरथ मंडल, विनय मंडल, कारे लाल मंडल, सहिन्द मंडल व राजो मंडल ने बताया कि दिन के 1 बजे तक भोजन बनाना भी शुरु नहीं किया गया. जबकि कैम्प में 18 बंडल सूखी लकड़ी है. वही धातृ माता गीता देवी, कारे देवी, संजो देवी सालो देवी ने बताया कि बच्चों को दूध भी नहीं दिया जा रहा है. उनलोगों का कहना है कि चूड़ा फांक कर दिन बिताने को मजबूर हैं.
कहते हैं पदाधिकारी
अनुमण्डल पदाधिकारी वशीम अहमद ने कहा कि पीड़ितों को पोलिथीन दिया जाएगा. समय पर भोजन नहीं मिलने पर उन्होंने कहा कि अंचल अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि भोजन की व्यवस्था समय पर कराई जाय. वही दूध, बिस्कुट और नास्ता के सवाल पर वे खामोश हो गए. वहीं अंचल अधिकारी पूर्णेंदु वर्मा ने बताया कि लकड़ी के कमी के कारण भोजन बनाने में देर हुई है. गैस चुल्हे का प्रबंध किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement