23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण खुद क्षतिग्रस्त बांध की कर रहे मरम्मत

बरियारपुर : बरियारपुर बस्ती चौर के सैकड़ों एकड़ में लगी फसल व चारा को बचाने के लिए ग्रामीणों ने खुद अपने स्तर से प्रयास जारी कर दिया है. गांधीपुर, बरियारपुर बस्ती के गांवों एव फसल को बचाने के लए बाढ़ में टूट गये बांध को बांधने का प्रयास किया जा रहा है. ग्रामीण सुमन कुमार, […]

बरियारपुर : बरियारपुर बस्ती चौर के सैकड़ों एकड़ में लगी फसल व चारा को बचाने के लिए ग्रामीणों ने खुद अपने स्तर से प्रयास जारी कर दिया है. गांधीपुर, बरियारपुर बस्ती के गांवों एव फसल को बचाने के लए बाढ़ में टूट गये बांध को बांधने का प्रयास किया जा रहा है.
ग्रामीण सुमन कुमार, प्रवीण कुमार, निरंजन कुमार, गोरेलाल ने बताया कि बांध के टूट जाने से पशु के चारा एवं फसल पुरी तरह से बर्बाद होगी. बाढ़ का पानी गांव एवं फसल को बर्बाद नहीं करें इसके लिए बांध का निर्माण पूर्व में ही कराया गया. लेकिन कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा बांध को काट दिया जाता है. इस बार भी बांध को क्षतिग्रस्त किया गया. जिसे ग्रामीणों ने काफी मशक्त से बांध को दुरुस्त किया.
सठबिग्घी व कृष्णानगर में घुसा बाढ़ का पानी
हवेली खड़गपुर. गंगा का जलस्तर बढ़ने से खड़गपुर प्रखंड के अग्रहन पंचायत के लक्ष्मण टोला सठबिग्घी के 220 घरों तथा नाकी पंचायत के कृष्णानगर गांव के 56 घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है. अंचल अधिकारी पूर्णेंदु वर्मा ने कहा कि राजस्व कर्मचारी के सर्वे रिपोर्ट के अनुसार खड़गपुर प्रखंड के अग्रहन पंचायत के लक्ष्मण टोला सठबिग्घी के 220 घरों तथा नाकी पंचायत के कृष्णानगर गांव के 56 घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है.
सनद रहे कि गंगा का जल स्तर बढ़ने से खड़गपुर प्रखंड के तेलियाडीह, नाकी, बहिरा और अग्रहन पंचायत के कृष्णानगर व सठबिग्घी सहित अन्य गांवों में बाढ़ के पानी घुस जाने से यह क्षेत्र टापू में तब्दील हो गया है. आवागमन के रास्ते बंद हो गये हैं. खेतों में लगी धान की फसल डूब चुकी है. प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मण टोला सठबिग्घी में भी पानी घुस गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें