27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वतंत्रता दिवस में खलल डाल सकते हैं माओवादी

एसटीएफ जवान हत्या में नक्सली संगठन के नाम घसीटे जाने से आक्रोशित हैं माओवादी मुंगेर : गया के बांके बाजार थाना के डुमरी नाला जंगली पहाड़ी पर पुलिस नक्सली मुठभेड़ में तीन नक्सली के मारे जाने से नक्सली संगठन आक्रोशित है. इतना ही नहीं लखीसराय के घोघराडीह में एसटीएफ जवान हत्या के मामले भी नक्सलियों […]

एसटीएफ जवान हत्या में नक्सली संगठन के नाम घसीटे जाने से आक्रोशित हैं माओवादी

मुंगेर : गया के बांके बाजार थाना के डुमरी नाला जंगली पहाड़ी पर पुलिस नक्सली मुठभेड़ में तीन नक्सली के मारे जाने से नक्सली संगठन आक्रोशित है. इतना ही नहीं लखीसराय के घोघराडीह में एसटीएफ जवान हत्या के मामले भी नक्सलियों के नाम घसीटे जाने पर संगठन में रोष है. नक्सली सूत्रों का कहना है कि घोघराडीह पहाड़ पर नक्सली व पुलिस के बीच कोई मुठभेड़ नहीं हुई और पुलिस फर्जी मुठभेड़ बता रही है. जिसमें एक पुलिसकर्मी की मौत की बात कही जा रही. पुलिस के इन कारनामों के विरुद्ध माओवादी कोई बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है.
खुफिया विभाग ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि बांके बाजार थाना क्षेत्र के डुमरी नाला जंगल व पहाड़ पर पुलिस नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें तीन नक्सली मारे गये. इस घटना के बाद नक्सलियों में आक्रोश है और उसके संगठन ने बदला लेने की विशेष रणनीति बनायी है. नक्सली पुलिस अधिकारी, कर्मी, बेस कैंप, थाना, पिकेट, ओपी, गश्ती पुलिस दल, छापेमारी करने गयी पुलिस, मुखवीर, चौकीदार, दफादार को अपना निशाना बना सकती है. इतना ही नहीं नक्सली मुंगेर, लखीसराय वजमुई में बारुदी सुरंग विस्फोट एवं रेलवे गुमटी व ट्रेक को अपने निशाने पर रखा है. खुफिया विभाग ने मुंगेर, लखीसराय व जमुई के एसपी को पत्र भेज कर आगाह किया है.
स्वतंत्रता दिवस पर कार्रवाई की संभावना
मुंगेर का धरहरा, हवेली खड़गपुर, गंगटा, टेटियाबंबर, शामपुर, बरियारपुर, संग्रामपुर थाना क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों का केंद्र रहा है. इन क्षेत्रों में माओवादी समय-समय पर घटना को अंजाम देकर अथवा परचावाजी कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते रहे हैं. हालांकि हाल के कुछ वर्षों में नक्सली ने किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की, लेकिन गया की घटना का बदला लेने की फिराक में नक्सली संगठन लगातार काम कर रही है. नक्सली संगठन स्वतंत्रता दिवस पर मुंगेर में किसी बड़ी कार्रवाई की कर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने की फिराक में है.
नक्सलियों की हर गतिविधि पर पुलिस नजर रखे हुए है. स्वतंत्रता दिवस को लेकर जिले में हाई अलर्ट भी जारी किया गया है. थानों को विशेष तौर पर हिदायत दी गयी है. स्वतंत्रता दिवस को लेकर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है.
आशीष भारती, एसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें