उदासीनता. इस साल 81 मरीजों को बिना एक्सचेंज के ही मिल गया ब्लड
Advertisement
13 लाख आबादी, 21 यूनिट ब्लड
उदासीनता. इस साल 81 मरीजों को बिना एक्सचेंज के ही मिल गया ब्लड मुंगेर जिले में ब्लड बैंक वेंटिलेटर पर है. हमेशा खून की कमी रहती है. खून लेते समय जांच का खास ख्याल नहीं रखा जाता. इतना ही नहीं ब्लड डोनेशन के दौरान चार लोगों के संक्रमित खून भी िलये गये हैं. मुंगेर : […]
मुंगेर जिले में ब्लड बैंक वेंटिलेटर पर है. हमेशा खून की कमी रहती है. खून लेते समय जांच का खास ख्याल नहीं रखा जाता. इतना ही नहीं ब्लड डोनेशन के दौरान चार लोगों के संक्रमित खून भी िलये गये हैं.
मुंगेर : आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि जिले के लगभग 13 लाख की आबादी के लिए सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में मात्र 21 यूनिट ब्लड उपलब्ध है. उसमें भी कई महत्वपूर्ण ग्रुप के ब्लड एक भी यूनिट उपलब्ध नहीं हैं. ऐसे में यदि किसी गंभीर मरीज को ब्लड की जरूरत पड़ जाये तो भारी परेशानी उत्पन्न हो जायेगी या फिर दूसरे जिले का चक्कर लगाना होगा. यहां लगातार स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन तो हो रहा. लेकिन हाल यह है कि पिछले सात माह के दौरान बिना एक्सचेंज के ही 81 लोगों को रक्त उपलब्ध कराया गया.
रक्तदान शिविर के बावजूद ब्लड का अभाव: ब्लड बैंक में यह नियम है कि यदि किसी मरीज को ब्लड की जरूरत पड़ जाये तो उनके परिवार व सहयोगी को बदले में ब्लड डोनेट करना पड़ता है़ सिर्फ विशेष परिस्थिति में ही गंभीर व असहाय मरीजों को बिना एक्सचेंज का ब्लड उपलब्ध कराने का प्रावधान है़ बताते चलें कि सदर अस्पताल में पिछले 7 महीने तथा 7 दिनों में 13 बार स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया़ जिसमें कुल 62 यूनिट ब्लड का संग्रह किया गया़ जबकि जनवरी के पूर्व से ब्लड बैंक में कुल 33 यूनिट ब्लड उपलब्ध थे़ दोनों को यदि जोड़ दिया जाये तो कुल 95 यूनिट ब्लड होने चाहिए. किंतु वर्तमान में यहां मात्र 21 यूनिट ब्लड ही उपलब्ध है. इतना ही नहीं फिलहाल ए निगेटिव, बी निगेटिव, एबी निगेटिव तथा एबी पोजेटिव ग्रुप के ब्लड उपलब्ध नहीं हैं. अगर यही स्थिति रही तो कुछ दिनों के बाद गंभीर व असहाय मरीजों के लिए यहां ब्लड मिलना भी मुश्किल हो जायेगा़
बिना जांच किये ही लिया जा रहा ब्लड: विशेषज्ञ चिकित्सकों की मानें तो ब्लड डोनेट के पूर्व उक्त व्यक्ति के ब्लड ग्रुप, होमियोग्लोबिन, बीपी तथा संक्रमण की स्थिति का जांच करना अनिवार्य है़ किंतु अस्पताल के ब्लड बैंक में ऐसा नहीं किया जा रहा़ यहां अधिक से अधिक ब्लड डोनेट करने से पूर्व डोनर का सिर्फ बीपी जांच लिया जाता है़ बांकी के जांच की ब्लड डोनेट करने के बाद की जाती है़ जिसके कारण कई बार संक्रमित मरीजों से भी ब्लड डोनेट करवा लिये जाते हैं, जिसे बाद में फेंकना पड़ जाता है़ इस साल अबतक इस तरह के 4 मामले मिल चुके हैं.
चार संक्रमित मरीजों से भी डोनेट करवाया रक्त
रक्तदान शिविर से संग्रहित ब्लड यूनिट
महीना शिविर ब्लड यूनिट
जनवरी 2 3
फरवरी —- —-
मार्च 1 8
अप्रैल 3 8
मई 1 10
जून 2 9
जुलाई 2 19
अगस्त 2 5
प्रति माह बिना एक्सचेंज का वितरित ब्लड
महीना बिना एक्सचेंज का वितरित
जनवरी 14 यूनिट
फरवरी 2 यूनिट
मार्च 10 यूनिट
अप्रैल 9 यूनिट
मई 10 यूनिट
जून 14 यूनिट
जुलाई 22 यूनिट
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement