जमालपुर : लोको रनिंग शेड के निकट गुरुवार को श्रमिक ट्रेन पकड़ने जा रहे एक रेलकर्मी रामखेलावन पासवान (58 वर्ष) की मौत हो गयी. वे रेल कारखाना में विद्युत विभाग में कार्यरत थे. नयारामनगर थाना क्षेत्र के भागीचक निवासी स्व विदेशी पासवान का पुत्र थे. घटना की सूचना पाते ही जीआरपी के एएसआइ काशीनाथ ओझा घटनास्थल पर पहुंचे तथा शव को अपने कब्जे में लेकर जांच आरंभ कर दिया.
उन्होंने बताया कि रेलकर्मी के कुछ परिजनों ने बताया कि वह अपने मामा के श्राद्ध में शामिल होने के लिए श्रमिक ट्रेन पकड़ने छह नंबर गेट स्थित लोको रंनिंग शेड पहुंचे थे. उनके पास से बरामद थैले से कुछ नये कपरे तथा ढेर सारी दवाइयां बरामद की गयी. कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब वे श्रमिक ट्रेन पकड़ने रेल की पटरी को क्रॉस कर रहे थे, इसी क्रम में सिगनल के निकट ठोकर लगने के कारण गिर पड़े और वहीं उनकी मौत हो गयी. उन्हें उठा कर रेलवे पटरी से अलग लाया गया. उधर उनके कुछ परिजनों ने बताया कि वे कबीरपंथी थे. तथा अकेले ही रहते थे. इसके साथ ही उन्हें कई प्रकार की बीमारियां थीं. रेल पुलिस मामले की जांच कर रही है.