मुंगेर : कासिम बाजार थाना क्षेत्र के मकससपुर काली स्थान के पास गुरुवार को सरेशाम मोटर साइकिल सवार बेखौफ अपराधियों ने व्यवासयी रोहित कुमार को गोली मार दी. अपराधियों ने उसे पेट में गोली मारी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. वहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया.
Advertisement
मुंगेर : सरेशाम व्यवसायी को मारी गोली, गंभीर
मुंगेर : कासिम बाजार थाना क्षेत्र के मकससपुर काली स्थान के पास गुरुवार को सरेशाम मोटर साइकिल सवार बेखौफ अपराधियों ने व्यवासयी रोहित कुमार को गोली मार दी. अपराधियों ने उसे पेट में गोली मारी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. वहां उसकी गंभीर […]
पेट में लगी गोली, बरामदे पर गिरा : मकससपुर काली स्थान निवासी व्यवसायी रोहित कुमार गुरुवार की शाम घर के बरामदे पर बैठा था. तभी दो बाइक पर सवार पांच अपराधी घर के सामने रुके और रोहित पर गोली चला दी. गोली उसके पेट में लगी और वह वहीं बरामदे पर गिर पड़ा. जबकि अपराधी गोली फायर करते हुए भाग निकले. गोली की आवाज सुन कर घर वाले व आस पड़ोस के लोग दौड़े. रोहित को घायलावस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया.
मुंगेर : सरेशाम व्यवसायी…
कई लोगों से चल रहा था जमीन विवाद
जमीनी विवाद में रोहित पर जानलेवा हमला किया गया है. जमीन को लेकर रोहित का कई लोगों से विवाद चल रहा था. परिजनों ने बताया कि रोहित कुमार ने हाल ही में वाटर प्लांट लगा कर पानी का कारोबार प्रारंभ किया है. घायल की बहन रिंकु कुमारी ने बताया कि भाजपा नेता संजीव मंडल ने अपने भाई रंजीत मंडल व उसके सहयोगियों से घटना को अंजाम दिलवाया है. उनलोगों की नजर मेरे जमीन पर है और जमीन को हथियाने के लिए ही ऐसा किया गया है. उसने बताया कि वर्ष 2009 में मेरे पिता की भी हत्या कर दी गयी थी. कासिम बाजार थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि जमीनी विवाद में गोली मारी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
मकससपुर काली स्थान के पास की घटना
बहन ने भाजपा नेता संजीत मंडल पर लगाया आरोप
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement