Advertisement
शहरी गरीबों को रोजगार के लिए मिलेगा ऋण
राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत शहरी गरीबों एवं स्वयं सहायता समूह को क्रेडिट लिंकेज कराये जाने को लेकर मंगलवार को नगर निगम सभागार में बैठक हुई. उसकी अध्यक्षता नगर आयुक्त एसके पाठक ने की. मुंगेर : राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की बैठक में एनयूएलएम द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गयी एवं […]
राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत शहरी गरीबों एवं स्वयं सहायता समूह को क्रेडिट लिंकेज कराये जाने को लेकर मंगलवार को नगर निगम सभागार में बैठक हुई. उसकी अध्यक्षता नगर आयुक्त एसके पाठक ने की.
मुंगेर : राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की बैठक में एनयूएलएम द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गयी एवं बैंक अधिकारियों को ऋण उपलब्ध कराने में सहयोग का अनुरोध किया गया. ताकि स्वयं सहायता समूह की महिलाएं आत्मनिर्भर हो सकें. बैठक में बैंक अधिकारी व समूह की सरीता देवी, रजनी देवी, नूतन सिंह मौजूद थी.
फुटपाथ विक्रेताओं को मिलेगा ऋण
नगर आयुक्त ने वित्तीय वर्ष 2016-17 के वार्षिक लक्ष्य की अद्यतन जानकारी ली. जिसमें सिटी मिशन मैनेजर नंदकिशोर प्रसाद ने बताया कि स्वयं सहायता समूह कार्यक्रम के व्यक्तिगत लक्ष्य 600 में से 75 का गठन किया गया है. शहरी फुटपाथ विक्रेताओं को ऋण उपलब्ध कराने के लिए आवेदन लेने की बात कही गयी. जिसमें फुटपाथ विक्रेताओं जैसे ठेला चालक, भुंजा वाला, सब्जी व फल विक्रेता आवेदन देंगे. जिसे रोजगार के विस्तार के लिए 5-10 हजार रुपये ऋण उपलब्ध कराया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement