मुंगेर : बिहार के मुंगेर जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत बड़ी बाजार मोहल्ला स्थित एक रेस्ट हाउस में बीती रात्रि छापेमारी कर चोरी के 500 मोबाइल फोन के साथ एक चोरी करने वाले गिरोह के 11 सदस्यों को पुलिस ने धर दबोचा.
पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने आज बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गयी इस कार्रवाई में चोरी के इन मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार कियेगये 11 व्यक्तियों में मुंगेर जिला निवासी मो. राजा, मो. साबिर एवं मो. सिकंदर आलम, भागलपुर जिला निवासी मो. रिंकु, मो. आफताब एवं अमन कुमार बेगूसराय जिला निवासी गोलू कुमार एवं रौशन कुमार, लखीसराय जिला निवासी सुशील अग्रवाल तथा पड़ोसी राज्य झारखंड के साहेबगंज जिला निवासी मो. सोनू एवं मो. नसीम शामिल हैं
इनसभी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. इस गिरोह के सदस्य दिल्ली से चोरी का नया मोबाइल फोन सेट लाकर बिहार के विभिन्न जिलों में बिक्री किया करता था.