Advertisement
टैक्स दारोगा को लगी फटकार
मुंगेर : नगर आयुक्त एसके पाठक शौचालय के मुद्दे पर काफी गंभीर दिखे. उन्होंने कहा कि 922 लाभुकों में मात्र 165 लाभुकों को ही प्रथम किस्त की राशि दी गयी. जबकि 596 लाभुकों को कार्यादेश दिया जा चुका है. जिस पर टैक्स दारोगा अमित कुमार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि विकास मित्र द्वारा […]
मुंगेर : नगर आयुक्त एसके पाठक शौचालय के मुद्दे पर काफी गंभीर दिखे. उन्होंने कहा कि 922 लाभुकों में मात्र 165 लाभुकों को ही प्रथम किस्त की राशि दी गयी. जबकि 596 लाभुकों को कार्यादेश दिया जा चुका है. जिस पर टैक्स दारोगा अमित कुमार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि विकास मित्र द्वारा अबतक लाभुकों द्वारा खोदे गये गड्ढे का फोटो उपलब्ध नहीं कराया गया है.
जिस पर नगर आयुक्त ने फटकार लगाते हुए कहा कि अविलंब विकास मित्र एवं टैक्स तहसीलदार के माध्यम से फोटो प्राप्त करें. ताकि लाभुकों को प्रथम किस्त का राशि दिया जा सके. उन्होंने 14 वार्ड पार्षदों से अनुरोध किया कि जिनके वार्ड में शौचालय के सौ का आंकड़ा नहीं पहुंचा है वे अगस्त तक हर हाल में सौ के आंकड़ा तक पहुंच जायें.
ऐसे वार्ड में 12, 13, 16, 17, 23, 24, 26, 27, 30 सहित अन्य वार्ड शामिल हैं. उन्होंने बताया कि सबके लिए आवास योजना के तहत इस वित्तीय वर्ष 2016-17 में 1800 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. आगामी 24 जुलाई से शिविर लगा कर आवेदन प्राप्त किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement