23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यार्थी जीवन में खेल अहम

आयोजन. जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में दिखाया दम जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का गुरुवार को इंडोर स्टेडियम आगाज हुआ. इसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन टीम में किया गया. मुंगेर : कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का गुरुवार को आगाज किया गया. इंडोर स्टेडियम के […]

आयोजन. जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में दिखाया दम

जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का गुरुवार को इंडोर स्टेडियम आगाज हुआ. इसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन टीम में किया गया.
मुंगेर : कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का गुरुवार को आगाज किया गया. इंडोर स्टेडियम के सभागार में जिलाधिकारी उदय कुमार सिंह ने खेलकूद प्रतियोगिता का उद‍्घाटन किया. मौके पर डीडीसी रामेश्वर पांडे, एसडीओ डॉ कुंदन कुमार, सूचना उपनिदेशक केके उपाध्याय, जिला खेल पदाधिकारी प्रतिभा कुमारी सहित अन्य मौजूद थी. जिलाधिकारी उदय कुमार सिंह ने कहा कि खेल शारीरिक विकास के साथ ही मानसिक संतुलन बनाये रखता है. विद्यार्थी जीवन में खेल का अहम योगदान है.
एक और जहां खेल उन्हें स्वस्थ रखता है, वहीं दूसरी ओर उसे अनुशासन में रखने की सीख देता है. उन्होंने खेल के विकास में भरपूर सहयोग करने का आश्वासन दिया. प्रतियोगिता में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन जिला स्तरीय टीम के लिए किया गया. गुरुवार को हुए खेल में खो-खो, कबड्डी, फुटबॉल, ताइक्वांडो, तलवारबाजी, मार्शल आर्ट टीम के लिए खिलाड़ी चयनित किये गये.
खिलाड़ियों का हुआ चयन
खो-खो टीम: खो-खो बालिका टीम के लिए राजनंदनी सिंह, खुशी कुमारी, पल्लवी, कोमल कुमारी, सोनाली कुमारी, रिचा कुमारी, रिया राज, निशा कुमारी, अन्नु कुमारी, नेहा कुमारी, रचना कुमारी, श्रुति रानी का चयन किया गया. जबकि सुरक्षित खिलाड़ियों के रुप में ऋतु राज पाल, स्नेह लता, सृष्टी कुमारी चयन किया गया. बालक वर्ग में टीम के लिए सन्नी कुमारी, सुमन कुमार, राजू कुमार, आयुष आनंद, सौरभ भारती, अंकित कुमार, राहुल कुमार, अमन कुमार, अंकित कुमार, विवेक प्रिंस, बरसात कुमार का चयन किया गया. जबिक पंकज कुमार, सौरभ कुमार, विशाल कुमार को सुरक्षित खिलाड़ी के रूप में चयन किया गया.
फुटबॉल टीम : बालिका वर्ग फुटबॉल टीम का चयन किया गया. इसमें मो आफताब, शिवम कुमार, अमित कुमार, मिथुन कुमार, मो. मोहसीन, मो जावेद, मो अबूजर, करण कुमार, प्रीतम कुमार, मोनू कुमार यादव, मो तहजीव, मो तौसीर, मो असलम, तज्जमूल, मो नौशाद, सन्नी कुमार का चयन हुआ. जबकि नीरज कुमार, आकाश रंजन, वृषभानू कुमार, शाहिद अफरीदी का चयन सुरक्षित खिलाड़ी के रूप में किया गया.
कबड्डी टीम : कबड्डी बालक वर्ग टीम में एके विश्वजीत, अभय कुमार, विकास कुमार, मो तंजीम, अंकित कुमार, आनंद कुमार, मो आशिफ, ऋतुराज, स्वराज कुमार, अंचल कुमार का चयन हुआ. जबकि कबड्डी बालिका टीम के लिए मीनाक्षी, अंजली, रजनी, हिना कुमारी, साक्षी कुंमारी, रेखा कुमारी, सिमरन रानी, दीपशिखा कुमारी, पूजा कुमारी शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें