धरहरा : प्रखंड के लड़ैयाटांड पुलिस ने बुधवार को मकोठिया गांव में छापामार कर जहां 20 किलो महुआ के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया. वहीं प्रतिबंध के बावजूद शराब पीकर घूम रहे चार शराबियों को भी दबोचा. जिसे जेल भेज दिया गया. बताया जाता है कि पहाड़ व जंगल से घिरे मनकोठिया गांव के आसपास प्रतिबंध के बावजूद महुआ शराब का कारोबार चल रहा है.
लड़ैयाटांड प्रभारी अविनाश चंद्र ने मनकोठिया गांव में छापेमारी कर 20 किलो महुआ के साथ जहां महेश कोड़ा को गिरफ्तार किया. वहीं मुरकट्टा स्थान के प्रमोद तांती, बाहाचौकी के गुजल सदा, एवं महरना गांव के प्रदीप कुमार तथा चंदन कुमार को शराब पीते गिरफ्तार किया.