मुंगेर : सदर अस्पताल के विभिन्न वार्डों में लगाये गये फायर मशीन पिछले चार महीने से खाली पड़े हुए हैं. अस्पताल प्रबंधन द्वारा खाली पड़े फायर मशीनों की रिफिलिंग नहीं करवायी जा रही है़ जिसके कारण अस्पताल में संभावित दुर्घटनाओं का भय बना हुआ है़
Advertisement
चार महीने से खाली पड़ी फायर मशीन बनी खतरनाक
मुंगेर : सदर अस्पताल के विभिन्न वार्डों में लगाये गये फायर मशीन पिछले चार महीने से खाली पड़े हुए हैं. अस्पताल प्रबंधन द्वारा खाली पड़े फायर मशीनों की रिफिलिंग नहीं करवायी जा रही है़ जिसके कारण अस्पताल में संभावित दुर्घटनाओं का भय बना हुआ है़ लगाये गये हैं 35 फायर मशीन अस्पताल के महिला वार्ड, […]
लगाये गये हैं 35 फायर मशीन
अस्पताल के महिला वार्ड, पुरुष वार्ड, शिशु वार्ड, प्रसव केंद्र तथा तमाम आउट डोर सेवा व कार्यालयों में कुल 35 फायर मशीन लगाये गये हैं. पिछले साल 24 फरवरी को सभी फायर मशीन का रिफिलिंग करवाया गया था़ 23 अगस्त को सभी मशीनों का विशेषज्ञ द्वारा निरीक्षण किया था़ मशीन में पुन: रिफिलिंग की तिथि 23 फरवरी 2016 अंकित की गयी है़ किंतु चार महीने बीतने के बाद भी अस्पताल प्रबंधन द्वारा रिफिलिंग का कार्य नहीं कराया जा रहा है़
संभावित अगलगी का मंडरा रहा खतरा
फायर मशीन की रिफिलिंग नहीं कराये जाने के कारण सदर अस्पताल में संभावित अगलगी का खतरा मंडराने लगा है़ मालूम हो कि अस्पताल का कोई भी ऐसा वार्ड व कार्यालय नहीं है, जहां बिजली के तार व उपकरण नहीं लगाये गये हैं. बावजूद फायर मशीन का रिफिलिंग नहीं कराया जाना अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही को दर्शाता है.
कहते हैं अस्पताल उपाधीक्षक
अस्पताल उपाधीक्षक डॉ राकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि वे अस्पताल प्रबंधक को बोल कर जल्द ही फायर मशीन की रिफिलिंग करवायेंगे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement