36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर अस्पताल में महिला चिकित्सक का अभाव

मुंगेर : सदर अस्पताल की बदहाली सोमवार को उस समय उजागर हुई जब पूरबसराय ओपी पुलिस एक युवती को मेडिकल जांच के लिए लेकर अस्पताल पहुंची. बताया गया कि यहां महिला चिकित्सक मौजूद नहीं है. यहां मात्र एक महिला चिकित्सक पदस्थापित है जो प्रशिक्षण में पटना गयी है. फलत: युवती का मेडिकल जांच नहीं हो […]

मुंगेर : सदर अस्पताल की बदहाली सोमवार को उस समय उजागर हुई जब पूरबसराय ओपी पुलिस एक युवती को मेडिकल जांच के लिए लेकर अस्पताल पहुंची. बताया गया कि यहां महिला चिकित्सक मौजूद नहीं है. यहां मात्र एक महिला चिकित्सक पदस्थापित है जो प्रशिक्षण में पटना गयी है. फलत: युवती का मेडिकल जांच नहीं हो पाया और उसे पुन: मंगलवार को बुलाया गया. पूरबसराय ओपी के एसआई मो. नौसाद आलम सोमवार को एक युवती का मेडिकल जांच कराने सदर अस्पताल पहुंचे़ उस समय दिन के 3 बज रहे थे, किंतु अस्पताल में एक भी महिला चिकित्सक उपलब्ध नहीं थी.

चिकित्सक के इंतजार में जब डेढ़ घंटा बीत गया तब युवती के उम्र सत्यापन के लिए हड्डी व दंत रोग विशेषज्ञ चिकित्सक के पास ले जाया गया़ उम्र सत्यापन के बाद फिर से युवती को लेकर पुलिस प्रसव केंद्र पहुंची, किंतु तब तक भी वहां महिला चिकित्सक नहीं पहुंची़ जिसके कारण युवती को साथ लेकर पुलिस को पुन: वापस लौट जाना पड़ा़ अवर निरीक्षक ने बताया कि महिला चिकित्सक के नहीं रहने के कारण अब उन्हें मंगलवार को युवती के मेडिकल जांच के लिए पुन: आना पड़ेगा़ इधर अस्पताल प्रबंधक मो. तौसिफ हसनैन ने बताया कि वर्तमान समय में मात्र एक ही महिला चिकित्सक डॉ निर्मला गुप्ता पदस्थापित है तथा वे भी प्रशिक्षण के लिए जिले से बाहर गयी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें