Advertisement
मुंगेर पुल होकर जल्द आरंभ हो सकती है मेल व एक्सप्रेस ट्रेन
मुंगेर/जमालुपर : मुंगेर पुल होकर मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन का सपना जल्द ही साकार हो सकता है. इसके साथ ही पूर्व मध्य रेलवे के खगड़िया व बेगूसराय की ओर से चल कर आने वाली ट्रेनों को बगैर जमालपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे ही सीधे बरियारपुर भागलपुर होते हुए साहेबगंज तक रेल सेवा भी आरंभ […]
मुंगेर/जमालुपर : मुंगेर पुल होकर मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन का सपना जल्द ही साकार हो सकता है. इसके साथ ही पूर्व मध्य रेलवे के खगड़िया व बेगूसराय की ओर से चल कर आने वाली ट्रेनों को बगैर जमालपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे ही सीधे बरियारपुर भागलपुर होते हुए साहेबगंज तक रेल सेवा भी आरंभ हो सकता है. पूर्व रेलवे कोलकाता के चीफ ऑपरेटिंग मैनेजर के शनिवार को जमालपुर आगमन को लेकर यह संभावना बन गई है.
रेलवे के सूत्रों ने यहां बताया कि पूर्व रेलवे के चीफ ऑपरेटिंग मैनेजर (सीओएम) एसएस गहलौत शनिवार की प्रात: 13071 अप हावड़ा जमालपुर एक्सप्रेस से पहुंचेंगे. इससे पहले ही मालदह के सीनियर डिवीजनल ऑपरेटिंग मैनेजर राजीव रंजन रात्रि में ही फरक्का एक्सप्रेस से पहुंच जायेंगे. शनिवार को सीओएम अपनी टीम के साथ जमालपुर तथा मुंगेर रेलवे स्टेशनों एवं रेलवे ट्रैक का निरीक्षण करेंगे. मुंगेर से लौट कर वे अपने विशेष लाइट गुडस ट्रेन से जमालपुर-भागलपुर रेल मार्ग का निरीक्षण करते हुए वापस लौट जायेंगे.
परंतु दौलतपुर रेलवे कॉलोनी तथा बड़ी आशिकपुर के बीच बन रहे रेलवे के वाइ-लेग के निर्माण कार्य को पहले ही सक्षम अधिकारियों द्वारा हर हाल में आगामी 30 जून तक पूरा कर लेने का फरमान निर्माण एजेंसी को सुना दिया गया है. इसी को लेकर सीओएम के जमालपुर आगमन से मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन आरंभ होने की संभावना से लोगों में उत्साह बना हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement