मुंगेर : सदर प्रखंड के सिकंदरपुर गांव में गुरुवार को बिहार ग्रामीण बैंक द्वारा वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया. उसका उद्घाटन रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया पटना के सहायक महाप्रबंधक शारिक होदा, ग्रामीण बैंक के डीडीएम संजीव कुमार, अग्रणी बैंक के जिला प्रबंधक सर्वेश विजयंत, बिहार ग्रामीण बैंक वित्तीय साक्षरता केंद्र के प्रबंधक पीपी नारायण एवं अरविंद चौधरी ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया.
वक्ताओं ने कहा कि जो अपने कल के बारे में सोचते हैं. उन्हीं का भविष्य उज्जवल होता है. लोग बैंक से जुड़ कर बैकिंग सुविधाओं का अपने वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए उपयोग करें. ग्रामीणों को अपने सुरक्षित भविष्य के लिए सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लाभ के संबध में बताया गया. वक्ताओं ने ग्रामीणों से अपील किया कि वे अभी से ही जल संरक्षण के उपायों को लागू करें. जल की बर्बादी को रोकना आज की जरूरत हो गयी है.
शारिक होदा ने हर ग्रामीण को बैंक से जुरना चाहिए और बैंकिंग सुविधाओं का लाभ उठाना चाहिए. बैकिंग सेवाओं के उपभोग में आने वाली दिक्कतों को दूर करने के उपाय भी बताये. साथ ही एटीएम भान के माध्यम से एटीएम की जानकारी दी गयी.