17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिखी पुलिसिंग की कई खामियां

खुली पोल . पहले वायरलेस पर लूट की सूचना, फिर बाइक से निकले एसपी सोमवार को दोपर पहले वायरलेस पर मुगेर किला क्षेत्र में छिनतई की सूचना जारी की गयी. फिर सिविल ड्रेस में मोटर साइकिल से एसपी आशीष भारती अपने पुलिसकर्मियों की सक्रियता का जायजा लेने सड़क पर निकल पड़े. बिना सुरक्षा गार्ड एवं […]

खुली पोल . पहले वायरलेस पर लूट की सूचना, फिर बाइक से निकले एसपी

सोमवार को दोपर पहले वायरलेस पर मुगेर किला क्षेत्र में छिनतई की सूचना जारी की गयी. फिर सिविल ड्रेस में मोटर साइकिल से एसपी आशीष भारती अपने पुलिसकर्मियों की सक्रियता का जायजा लेने सड़क पर निकल पड़े. बिना सुरक्षा गार्ड एवं मुंह पर रूमाल बांध कर वे सड़कों पर पुलिसिंग का जायजा लिये. कई जगहों पर तो वाहन चेकिंग करते पुलिस मिली, लेकिन कई जगहों पर लचर पुलिसिंग व्यवस्था की भी पोल खुली. निरीक्षण के उपरांत वे संबंधित थानेदार के साथ बैठक कर लचर पुलिसिंग व्यस्था को दुरुस्त करने का सख्त निर्देश दिया.
मुंगेर : एसपी ऑफिस से वायरेलस पर एक सूचना सभी थानों को दिया गया कि किला क्षेत्र में मोटर साइकिल सवार अपराधियों ने छिनतई की घटना को अंजाम दिया है. इसलिए सभी थाना अपने-अपने क्षेत्रों में वाहन चेकिंग एवं गश्ती को तेज करें. उसके बाद एसपी आशीष भारती एक अपाची मोटर साइकिल से निकल पड़े. सिविल में वाहन चला रहे सिपाही मुंह में रूमाल बांधे हुए था. जबकि एसपी खुद ब्लू जिंस एवं ब्लू कलर का टीशर्ट तथा हवाई चप्पल पहन कर वाहन के पीछे बैठे थे. उन्होंने मुंह पर रुमाल और सर में टोपी पहन रखा था. वे कोतवाली, मुफिस्सल,
पूरबसराय, वासुदेवपुर, कासिम बाजार, सफियाबाद, जमालपुर, इस्ट कॉलोनी, नयाराम नगर थाना क्षेत्र के प्रमुख सड़कों का मुआयना किया. कहीं वाहन चेकिंग करते पुलिस दिखी तो कहीं सड़कों पर सिपाही धूमते नजर आये. कई स्थानों पर एसपी को लगा कि यहां पुलिसिंग व्यवस्था होनी चाहिए. घूम कर वापस आने के बाद एसपी ने संबंधित थानेदारों को बुलाया. उन्होंने सूचना के बावजूद एलर्ट नहीं रहने वालों थानेदारों को कड़े निर्देश दिये. एसपी ने बताया कि यह पहला मौका था. अब बिना एलर्ट किये ही निरीक्षण किया जायेगा. लापरवाही बरतने वाले पुलिस पदाधिकारी व कर्मी को किसी भी कीमत पर बख्सा नहीं जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें