36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलियों की टोह में चला सर्च अभियान

धरहरा : मुंगेर व लखीसराय पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए रविवार को नक्सलियों की टोह में धरहरा के जंगली ईलाकों में छापेमारी अभियान चलाया गया. घंटों चली छापेमारी में पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी. बताया जाता है कि नक्सली पहाड़ी ईलाकों में अपना वर्चस्व स्थापित करने के लिए हाथ-पांव मार रहे हैं. […]

धरहरा : मुंगेर व लखीसराय पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए रविवार को नक्सलियों की टोह में धरहरा के जंगली ईलाकों में छापेमारी अभियान चलाया गया. घंटों चली छापेमारी में पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी. बताया जाता है कि नक्सली पहाड़ी ईलाकों में अपना वर्चस्व स्थापित करने के लिए हाथ-पांव मार रहे हैं. लेकिन पुलिस की चुस्त-दुरूस्त व्यवस्था रहने के कारण नक्सली अपने मनसूबे में नाकाम हैं.

रविवार को अहले सुबह लड़ैयाटांड़ थाना, धरहरा थाना सहित अन्य थानों की पुलिस दल-बल के साथ पहाड़ व जंगलों में छापेमारी की. सनद रहे कि बीते दिनों एक मुखिया समर्थक को नक्सलियों ने जमकर मारपीट की थी. जिसके कारण धरहरा के पहाड़ी इलाकों से सटे गांवों में नक्सलियों के खौफ से दहशत व्याप्त है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें