Advertisement
इंफ्रास्ट्रक्चर व हाउसहोल्ड सर्वे को ले दिया प्रशिक्षण
मुंगेर : नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री के सात निश्चयों में तीन निश्चय हर घर नल का जल, घर-घर शौचालय एवं पक्की नाली-गली को सफलीभूत किये जाने को लेकर शुक्रवार को दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. स्थानीय नगर भवन में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर आयुक्त एसके पाठक ने की. […]
मुंगेर : नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री के सात निश्चयों में तीन निश्चय हर घर नल का जल, घर-घर शौचालय एवं पक्की नाली-गली को सफलीभूत किये जाने को लेकर शुक्रवार को दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. स्थानीय नगर भवन में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर आयुक्त एसके पाठक ने की. प्रशिक्षण में सर्वेयर एवं सुपरवाइजरों को इंफ्रास्ट्रक्चर एवं हाउसहोल्ड के संदर्भ में विस्तार से जानकारी दी गयी. मौके पर महापौर कुमकुम देवी, उपमहापौर बेबी चंकी, डूडा के कार्यपालक अभियंता नरेश कुमार, नगर प्रबंधक एहतेशाम हुसैन सहित टैक्स तहसीलदार, विकास मित्र एवं आंगनबाड़ी सेविकाएं उपस्थति थी.
स्पर के अभियंता डीपी सिंह ने सर्वे फॉर्म के एक-एक बिंदु को विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति के घर शौचालय, बिजली कनेक्शन एवं पेयजल की व्यवस्था है या नहीं पूरे मामले की जानकारी लेकर ही सर्वे का फॉर्म भरा जाय. पेयजल की क्या व्यवस्था है या पाइप लाइन की सुविधा है तो उस घर में है या नहीं. यदि नहीं है तो कितने दूर पर पाइप लाइन है उसकी दूरी फॉर्म में अंकित किया जाय. साथ ही गली कच्ची है या पक्की इसकी भी जानकारी फॉर्म में उपलब्ध कराया जाय. यदि कोई व्यक्ति शौचालय के लिए आवेदन दिये हैं या स्वीकृत हो चुका है
उसका भी फॉर्म में जिक्र करें. ताकि पता चल सके कि किस व्यक्ति के घर शौचालय है या नहीं. नगर आयुक्त एसके पाठक ने स्पष्ट निर्देश दिया कि एक सप्ताह के अंदर सर्वे के कार्य को पूर्ण कर लिया जाय. क्योंकि सर्वे ही वार्ड के विकास का आधार है. इसके लिए वार्ड पार्षद का भी सहयोग लेकर कार्य को पारदर्शिता पूर्ण संपादित करें. प्रत्येक वार्ड में तीन-तीन कर्मियों को लगाया गया है जो हर घर जाकर सर्वे का कार्य करेंगे और एक सर्वेयर कम से कम 50 घर का सर्वे करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement