Advertisement
पुलिस पर पथराव
तारापुर : पुनर्मतगणना की मांग को लेकर रविवार को जिला परिषद क्षेत्र संख्या 11 के प्रत्याशी फिरोजा प्रवीण के समर्थकों ने गाजीपुर ईदगाह मैदान-उर्दू मसजिद के बीच सुलतानगंज-देवघर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. साथ ही सभी दुकानों को बंद करा दिया. एसडीओ शैलेंद्र कुमार भारती व डीएसपी टीएन विश्वास के नेतृत्व में जाम हटाने […]
तारापुर : पुनर्मतगणना की मांग को लेकर रविवार को जिला परिषद क्षेत्र संख्या 11 के प्रत्याशी फिरोजा प्रवीण के समर्थकों ने गाजीपुर ईदगाह मैदान-उर्दू मसजिद के बीच सुलतानगंज-देवघर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. साथ ही सभी दुकानों को बंद करा दिया. एसडीओ शैलेंद्र कुमार भारती व डीएसपी टीएन विश्वास के नेतृत्व में जाम हटाने पहुंची पुलिस बल पर आक्रोशित लोगों ने पथराव प्रारंभ कर दिया. इसके कारण पुलिस बल को पीछे हटना पड़ा. लगभग छह घंटे बाद जिलाधिकारी उदय कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक आशीष भारती तारापुर पहुंचे और उनके आश्वासन पर जाम टूटा.
जिप क्षेत्र संख्या 11 के प्रत्याशी फिरोजा प्रवीण ने चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद धोबई पंचायत के मतगणना में धांधली का आरोप लगाते हुए पुनर्मतगणना की मांग की, लेकिन उसके आवेदन को अस्वीकार कर दिया गया. उनके समर्थक आक्रोशित हो गये और गाजीपुर ईदहाह मैदान-उर्दू मसिजद के बीच तिरपाल लगा कर सड़क पर बैठ कर मार्ग को जाम कर दिया.
महिला व बच्चे भी सड़क पर बैठे रहे, जबकि कुछ आक्रोशित युवकों ने सभी दुकानों को बंद करा दिया. जाम के कारण दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. भीषण गरमी में यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. जाम की सूचना पर एसडीओ शैलेंद्र कुमार भारती व डीएसपी टीएन विश्वास दल-बल के साथ जाम हटाने पहुंचे. अधिकारियों के समझाने पर भी जब लोग नहीं माने तो जवानों ने बल पूर्वक जाम हटाने की कोशिश की.
इस पर जाम कर रहे लोग उग्र हो गये और पुलिस दल पर पथराव कर दिया. अधिकारी व पुलिस बल को भागना पड़ा. चार घंटे बाद जिलाधिकारी व एसपी पहुंचे और लोगों को समझा-बुझा कर जाम हटाया. लगभग छह घंटे बाद सुलतानगंज-देवघर मार्ग पर वाहनों का परिचालन प्रारंभ हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement