धरहरा : जमालपुर क्षेत्र का मोस्ट वांटेड अपराधी सोनू राम गुरुवार की रात धरहरा थाना क्षेत्र के दरियापुर-बरमन्नी मुख्य मार्ग में शकहरा घाट के समीप मारा गया. अपराधियों ने उसे तीन गोली मारी और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. सोनू राम दर्जन भर हत्या व रंगदारी जैसे संगीन मामलों में संलिप्त रहा है. […]
धरहरा : जमालपुर क्षेत्र का मोस्ट वांटेड अपराधी सोनू राम गुरुवार की रात धरहरा थाना क्षेत्र के दरियापुर-बरमन्नी मुख्य मार्ग में शकहरा घाट के समीप मारा गया. अपराधियों ने उसे तीन गोली मारी और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. सोनू राम दर्जन भर हत्या व रंगदारी जैसे संगीन मामलों में संलिप्त रहा है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस एसपी भारती ने घटनास्थल पर पहुंच कर तहकीकात की.
इधर मृतक की मां गीता देवी के बयान पर पुलिस ने छह लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है.
साथियों के साथ निकला था सोनू : पूर्व सुनियोजित साजिश के तहत सोनू राम के साथी उसे लेकर दरियापुर बरमन्नी ले गये. सभी ने मिल कर मांस खाया और जमकर ताड़ी पिया. जब ताड़ी का नशा सोनू राम को पूरा चढ़ गया तो अपराधियों ने पहली गोली उसके पीठ में मारी. जब वह भागने लगा तो उसके कनपट्टी व पेट में गोली मार कर उसकी हत्या कर दी. शुक्रवार की सुबह शौच के लिए कुछ लोग शकहरा घाट गये थे. तभी लोगों ने एक शव को नाले में पड़ा हुआ देखा.
इसकी सूचना लड़ैयाटांड पुलिस को दी गयी.
हाल ही में जमानत पर छूटा था सोनू : सूचना पर धरहरा थानाध्यक्ष राकेश कुमार, लड़ैयाटांड़ ओपी प्रभारी अविनाश चंद्र, जमालपुर थानाध्यक्ष राजीव कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया. उसकी पहचान मोस्ट वांटेड अपराधी सोनू राम के रूप में हुई. घटनास्थल से तीन खोखा, ताड़ी की बोतल, गमछी, मृतक का चप्पल बरामद हुआ. घटना की सूचना मिलते ही मृतक की मां गीता देवी वहां पहुंची और दहाड़ मार कर रोने लगी.
मोस्ट वांटेड अपराधी…
एसपी आशीष भारती ने बताया कि मृतक की मां के बयान पर प्राथमिक दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है. हाल ही में सोनू राम मुंगेर जेल से जमानत पर छूटा था. यूं तो पुलिस ने हत्या में नामजद लोगों का खुलासा नहीं किया है. लेकिन क्षेत्र के प्रभावशाली लोगों का नाम हत्याकांड में बताया जा रहा.