मुंगेर : ट्रेन में चोरी के समान एवं जुआ खेल से उगाही की राशि के बंटवारें को लेकर बुधवार को बरियारपुर रेलवे स्टेशन के समीप स्थित शिवालय पर दो गुटों में झड़प हो गयी. जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया. लोगों का कहना है कि वरैल बासा निवासी बबलू मंडल गोली लगने से यहां घायल हुआ था.
जबकि बरियारपुर पुलिस का कहना है कि लोहा पुल के समीप ताड़ी पीने को लेकर विवाद में बबलू को गोली मारी गयी. विदित हो कि बरियारपुर स्टेशन के समीप शिवालय पर बुधवार की देर शाम गोलीबारी हुई. अपराधियों ने बरैल बासा निवासी बबलू मंडल के पेट में तीन गोली मारी. जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया. इलाज के लिए उसे बरियारपुर पीएचसी से सदर अस्पताल मुंगेर भेजा गया. जहां चिकत्सिकों ने उसकी गंभीर स्थति को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया.