36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाइप में लिकेज, बरबाद हो रहा पानी

परेशानी. कई वार्ड में जलसंकट की स्थिति, नगर पंचायत है उदासीन भीषण गरमी में एक ओर जहां नगर पंचायत गोगरी के कई वार्डों में पेयजल समस्या विकराल होती जा रही है, वहीं कई वार्डों में फटी पाइप लाइन एवं जगह-जगह मरम्मत के लिए खोदे गये गड्ढों से पेयजल बिना उपयोग हुए सड़कों पर बह रहा […]

परेशानी. कई वार्ड में जलसंकट की स्थिति, नगर पंचायत है उदासीन

भीषण गरमी में एक ओर जहां नगर पंचायत गोगरी के कई वार्डों में पेयजल समस्या विकराल होती जा रही है, वहीं कई वार्डों में फटी पाइप लाइन एवं जगह-जगह मरम्मत के लिए खोदे गये गड्ढों से पेयजल बिना उपयोग हुए सड़कों पर बह रहा है.
गोगरी : स्वच्छ भारत अभियान के क्रियान्वयन में नगर पंचायत की उदासीनता से सार्वजनिक साफ सफाई एवं स्वास्थ्य एवं पेयजल सेवा भी बुरी तरह प्रभावित हो रही है. भीषण गरमी में एक ओर जहां कई वार्डों में पेयजल समस्या विकराल होती जा रही है वहीं कई वार्डों में फटी पाइप लाइन एवं जगह जगह मरम्मत के लिए खोदे गए गड्ढों से पेयजल बिना उपयोग हुए सड़कों पर बह रहा है.
जल संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूकता संदेश देने के अभियान के बीच स्थानीय प्रखंड परिसर में सार्वजनिक उपयोग के नाम पर लगाई गई टंकी के नलों से दिन रात पेयजल सड़कों पर बहकर गंदगी फैला रहा है. नगर के कई स्थानों पर कचरा संग्रहण के लिए लगाए गए बड़े-बड़े कूड़ेदान भी अपने आस पास बिखरे कचरे के साथ स्वच्छ भारत अभियान को मुंह चिढ़ा रहे हैं.
नगर के अधिकांश क्षेत्रों में उपभोक्ताओं के निजी घरों में पेयजल आपूर्ति के लिए बिछाई गई पाइप लाइनों के जगह जगह फटे होने के कारण एक ओर पेयजल की बर्बादी भी हो रही है और दूसरी ओर लोगों को दूषित पेयजल की आपूर्ति भी हो रही है. इन फटी पाइप लाइनों की मरम्मत के लिए खोदे गए गड्ढों को व्यस्ततम मार्ग होने पर भी नहीं भरा जा रहा है.
इसके कारण आवागमन भी प्रभावित हो रहा है और दुर्घटना की आशंका भी बनी हुई है. ग्रीष्मावकाश होने के कारण छोटे बच्चों के इन गड्ढों में बच्चों के खेलते समय गिर कर घायल होने की चिंता भी सताने लगी है. यदा कदा नालियों की बहुत दिनों के बाद की जाने वाली सफाई के कारण अधिक मात्रा में निकली गंदगी को कई दिनों तक सड़क के किनारे छोड़ दिए जाने से भी उठने वाली दुर्गंध से जन स्वास्थ्य को गंभीर खतरा उत्पन्न हो रहा है.
समेकित कर एवं जलकर का भुगतान करने के बाद भी गोगरी नगरपंचायत वासी बुनियादी सुविधाओं को तरस रहे हैं.
कहते हैं स्थानीय लोग
स्थानीय निवासी मुकेश कुमार ने कहा कि नगर पंचायत में साफ-सफाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति किया जाता है और साफ नाले को ही साफ किया जाता है और गंदे नाले को कभी भी साफ नहीं किया जाता है.वहीं, सुमन कुमार सिन्हा ने बताया कि नगर पंचायत में रोजाना हजारों लीटर पानी बहता है और अधिकारियों की गाड़ी फर्राटे मारते सामने से निकल जाते हैं लेकिन फिर भी देख कर अनदेखी कर देते हैं. जबकि कन्हैया कुमार ने बताया कि बाजार में बजबजाती नालियों और सड़क पर बहता गंदा पानी ने जीना हराम कर दिया और नाक पर रुमाल रखना मजबूरी बना दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें