मुंगेर : स्थानीय आरडी एंड डीजे कॉलेज स्थित मतगणना परिसर में काम करने के दौरान बुधवार को एक बिजली मिस्त्री निवास कुमार उर्फ बित्तन की करंट लगने से मौत हो गयी. वह नयारामनगर थाना क्षेत्र के चंदनपुरा गांव का रहने वाला है. घटना की सूचना मिलते ही सदर अनुमंडल पदाधिकारी कुंदन कुमार एवं कोतवाली थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिन्हा अस्पताल पहुंचे और मामले की तहकीकात की.
Advertisement
मतगणना परिसर में करंट से बिजली मिस्त्री की मौत
मुंगेर : स्थानीय आरडी एंड डीजे कॉलेज स्थित मतगणना परिसर में काम करने के दौरान बुधवार को एक बिजली मिस्त्री निवास कुमार उर्फ बित्तन की करंट लगने से मौत हो गयी. वह नयारामनगर थाना क्षेत्र के चंदनपुरा गांव का रहने वाला है. घटना की सूचना मिलते ही सदर अनुमंडल पदाधिकारी कुंदन कुमार एवं कोतवाली थानाध्यक्ष […]
बताया जाता है कि चंदनपुरा निवासी निवास कुमार बित्तन आरडी एंड डीजे कॉलेज में बिजली लगाने का काम कर रहा था़ इसी दौरान ही उसे बिजली का गहरा झटका लगा़ वहां पर मौजूद जिला निर्वाचन कार्यालय में पदस्थापित कर्मियों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पातल में भरती कराया गया़ जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया़ इधर घटना की सूचना मिलते ही सदर अनुमंडल पदाधिकारी डॉ कुंदन कुमार,
प्रशिक्षु डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद एवं कोतवाली इंस्पेक्टर मनोज सिन्हा सदर अस्पातल पहुंचे और काफी जांच पड़ताल के बाद पता चला कि मृतक नयारामनगर थाना क्षेत्र चंदनपुरा गांव का निवासी है. इधर मौत की सूचना मिलते ही निवास के घर में कोहराम मच गया. वहीं धरहरा प्रखंड के निमिया टोला निवासी लक्ष्मण दास की पांच वर्षीय पुत्री वर्षा कुमारी की भी विद्युत स्पर्शाघात से मौत हो गयी. घटना उस समय हुई जब वह घर के बाहर खेल रही थी़ तभी हाउस कनेक्शन वाला बिजली का तार टूट कर उसके उपर गिर गया़ जिसके चपेट में आने से वर्षा गंभीर रूप से घायल हो गयी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement