Advertisement
राष्ट्रवाद की जड़ें मजबूत करना उद्देश्य
मुंगेर : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के द्वितीय वर्ष विशेष प्रशिक्षण शिविर में स्वयं सेवक राष्ट्रवाद की जड़ों को मजबूत करने का संकल्प व्यक्त किया है. सरस्वमी विद्या मंदिर पुरानीगंज मुंगेर में आयोजित प्रशिक्षण वर्ग में आरएसएस के प्रमुख सर संघ चालक डॉ मोहन मधुकर भागवत भाग ले रहे है इस 21 मई से प्रारंभ […]
मुंगेर : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के द्वितीय वर्ष विशेष प्रशिक्षण शिविर में स्वयं सेवक राष्ट्रवाद की जड़ों को मजबूत करने का संकल्प व्यक्त किया है. सरस्वमी विद्या मंदिर पुरानीगंज मुंगेर में आयोजित प्रशिक्षण वर्ग में आरएसएस के प्रमुख सर संघ चालक डॉ मोहन मधुकर भागवत भाग ले रहे है
इस 21 मई से प्रारंभ यह शिविर 11 जून तक चलेगा. आरएसएस के विशेष प्रशिक्षण वर्ग में देश के समक्ष आंतरिक व बाह्य संकट पर विशेष रुप से चर्चा हो रही है. देश में आतंकवाद, कट्टरपंथ को बड़ी चुनौती मानी जा रही है. जिसके लिए हर स्तर पर मजबूत पहल की जरूरत है. इसमें आम लोगों की भागीदारी को सुनिश्चित करना स्वयं सेवकों का दायित्व है.
प्रशिक्षण में बार-बार स्वयं सेवकों को यह बताया जा रहा हैं कि आरएसएस विश्व का सबसे बड़ा स्वयं सेवी संगठन है जो राष्ट्रवाद नीति के तहत मानव सेवा का काम कर रहा. विभिन्न वर्गों के माध्यम से स्वयं देश में फैल रहे भ्रष्टाचार के निदान तथा प्रर्यावरण संकट, जल संकट जैसे मुद्दों पर चर्चाहो रही है. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संघ प्रमुख मोहन राव भागवत शनिवार को दोपहर बाद मुंगेर से पटना के लिए रवाना हो जायेगे. इस प्रशिक्षण वर्ग में देश के विभिन्न प्रांतों के 230 स्वयं सेवक भाग ले रहे है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement