27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेक इन इंडिया में शामिल हो जमालपुर रेल कारखाना

जमालपुर : प्रधानमंत्री के मेक इन इंडिया में जमालपुर रेल कारखाना अपना महत्वपूर्ण योगदान दे. इस कारखाने में सेना के लिए 10 से 30 टन का मोबाइल क्रेन बनाया जाय. ये बातें गुरुवार को नीति आयोग के सदस्य व विशेषज्ञ सलाहकार समिति के अध्यक्ष पद‍्मश्री डॉ वीके सारस्वत ने कही. वे रेलवे के लगभग एक […]

जमालपुर : प्रधानमंत्री के मेक इन इंडिया में जमालपुर रेल कारखाना अपना महत्वपूर्ण योगदान दे. इस कारखाने में सेना के लिए 10 से 30 टन का मोबाइल क्रेन बनाया जाय. ये बातें गुरुवार को नीति आयोग के सदस्य व विशेषज्ञ सलाहकार समिति के अध्यक्ष पद‍्मश्री डॉ वीके सारस्वत ने कही. वे रेलवे के लगभग एक दर्जन विशेषज्ञ आला अधिकारियों के साथ रेल इंजन कारखाना तथा भारतीय रेलवे यांत्रिक एवं विद्युत अभियंत्रण संस्थान इरिमी के वर्तमान कार्यकलापों, मूलभूत सुविधाओं तथा इसके विस्तार के लिए आये थे.

नयी तकनीक के साथ बेहतर करें कारीगर : उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने मेक इन इंडिया कार्यक्रम के लिए कई प्राथमिकताएं तय की है. इसके अनुसार ट्रेनों की गति सीमा बढ़ाने के लिए उपाय करने को कहा गया है. विदेशों से नयी-नयी तकनीकी आयात करने का काम किया जा रहा है. हाइ स्पीड कॉरिडोर तथा बुलेट ट्रेन की परिकल्पना को मूर्त रूप देने की दिशा में काम प्रगति पर है. उन्होंने कहा कि भारत में कुशल कारीगरों की कमी नहीं है. परंतु विदेशों से लाये नयी तकनीक से लैस कर उनसे और भी बेहतर कार्य लिये जाने की योजना है.

एससीआरए पर कोई फैसला नहीं : उन्होंने कहा कि वे जमालपुर पहली बार आये हैं. यहां रेलवे की दो ख्यातिप्राप्त संस्थान हैं, जिनकी नींव लगभग डेढ़

मेक इन इंडिया में…

सौ वर्ष पहले ही रखी गयी है. ये दोनों संस्थान काफी फल-फूल रहे हैं. चूंकि रेलवे भारत देश की जीवन रेखा है, इसलिए इसे मेक इन इंडिया के तहत और भी सुदृढ़ बनाया जायेगा. उन्होंने कहा कि यह कारखाना 140 टन हाइड्रोलिक क्रेन निर्माण के लिए प्रसिद्ध रहा है. इस कारखाने में सेना के लिए 10 से 30 टन का मोबाइल क्रेन का निर्माण किया जाना चाहिए.

इस संदर्भ में उन्होंने अधिकारियों से वार्ता की है. यहां कोई नया रिसर्च लायेंगे तो जमालपुर में उपलब्ध रेलवे के इंफ्रास्ट्रक्चर का और भी अधिक उपयोग किया जा सकेगा. स्पेशल क्लास रेलवे अप्रेंटिश के बारे में उन्होंने बताया कि इस संबंध में अभी अंतिम रूप से कोई फैसला नहीं किया गया है. एससीआरए से रेलवे लगातार मजबूत हुआ है. ऐसे में इसे बंद नहीं किया जाना चाहिए. मौके पर रेलवे बोर्ड के अपर सदस्य प्रोडक्शन यूनिट रविशंकर कोचक, इरिमी के निदेशक अशोक कुमार गुप्ता तथा सीडब्लूएम अनिमेष कुमार सिन्हा मुख्य रूप से उपस्थित थे.

जमालपुर आये नीति आयोग के सदस्य व विशेषज्ञ सलाहकार समिति के अध्यक्ष पद‍्मश्री डॉ वीके सारस्वत बोले

जमालपुर रेल कारखाना सेना के लिए बनायेगा मोबाइल क्रेन

मुंगेर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें