36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राशन कार्ड को लेकर सीएम का करेंगे घेराव

सफाइकर्मियों की हड़ताल स्थगित मुंगेर : सफाई कर्मचारी संघ के महामंत्री ब्रह्मदेव महतो ने मंगलवार को सफाइकर्मियों की बैठक की और मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर आगामी 31 मई तक हड़ताल स्थगित करने का निर्णय लिया. उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा निकाले गये कार्यालय आदेश के आलोक में सफाइकर्मियों की मांग मान ली गयी […]

सफाइकर्मियों की हड़ताल स्थगित

मुंगेर : सफाई कर्मचारी संघ के महामंत्री ब्रह्मदेव महतो ने मंगलवार को सफाइकर्मियों की बैठक की और मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर आगामी 31 मई तक हड़ताल स्थगित करने का निर्णय लिया. उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा निकाले गये कार्यालय आदेश के आलोक में सफाइकर्मियों की मांग मान ली गयी है. जिसमें छठा वेतन को नगर विकास एवं आवास विभाग के सहमति मिलने पर ही भुगतान का आश्वासन दिया गया है. उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा जिलाधिकारी को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि कर्मियों की मांग मान ली गयी है. यदि 31 मई तक छठा वेतन भुगतान पर सहमति नहीं बनती है तो पुन: हड़ताल का शंखनाद किया जायेगा.
नहीं होता डोर टू डोर कूड़ा उठाव
वार्ड नंबर 8 की पार्षद रीता देवी ने कहा कि उनके वार्ड में टीपर से डोर टू डोर कूड़ा का उठाव होता ही नहीं है. बावजूद टीपर संचालक बिल पर हस्ताक्षर कराने पहुंच जाते हैं. उन्होंने पेंशन राशि वितरण में भी अनियमितता का आरोप लगाते हुए कहा कि कर्मचारी द्वारा घर-घर जाकर पेंशन का वितरण करते हैं और प्रत्येक लाभुक से 200-200 रुपये की वसूली करते हैं. वहीं वार्ड पार्षद मो. जाहिद ने शौचालय निर्माण का मामला उठाते हुए कहा कि उनके वार्ड में 40 लाभुकों में मात्र 6 लोगों को ही शौचालय निर्माण की स्वीकृति मिली.
समरसेबुल के साथ बने सोखता
राजेश ठाकुर ने प्रस्ताव दिया कि शहर में जितने भी समरसेबुल लगाये जा रहे हैं उसकी अनुमति के समय ही उसे सोखता बनाने का निर्देश दिया जाय. इतना ही नहीं उसी समरसेबल से आसपास के दस घरों को पानी भी उपलब्ध कराया जाय. उन्होंने कहा कि शहर में जितने भी होटल व विवाह भवन बने हैं वहां कूड़ा-कचरा नहीं फेंका जाय. यदि विवाह भवन व होटल संचालकों द्वारा ऐसा किया जाता है तो उससे जुर्माना वसूली जानी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें