27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेर को मिला 22 डॉक्टर, 7 का तबादला

जिले में चिकित्सकों की बढ़ी संख्या महिला चिकित्सकों की घोर किल्लत मुंगेर : जिले में लंबे अर्से के बाद चिकित्सकों की संख्या में इजाफा हुआ है़ स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुंगेर जिले को कुल 22 नये चिकित्सक दिये गये हैं. जबकि यहां से 7 चिकित्सकों को दूसरे जिले में स्थानांतरित किया गया है़ अब वैसे पीएचसी […]

जिले में चिकित्सकों की बढ़ी संख्या महिला चिकित्सकों की घोर किल्लत

मुंगेर : जिले में लंबे अर्से के बाद चिकित्सकों की संख्या में इजाफा हुआ है़ स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुंगेर जिले को कुल 22 नये चिकित्सक दिये गये हैं. जबकि यहां से 7 चिकित्सकों को दूसरे जिले में स्थानांतरित किया गया है़ अब वैसे पीएचसी जहां चिकित्सकों की कमी के कारण रोगियों का इलाज नहीं हो पा रहा था. वह व्यवस्था सुधरेगी. किंतु हैरत की बात यह है कि जिन 22 नये चिकित्सकों को मुंगेर जिले में पदस्थापित किया गया है उसमें एक भी महिला चिकित्सक नहीं है.

बढ़ी चिकित्सकों की संख्या, बेहतर होगा इलाज: जिले में कुल 22 नये चिकित्सकों को भेजा गया है़ जिसमें 8 चिकित्सक को सदर अस्पताल में पदस्थापित किया गया है़ जबकि सदर अस्पताल के तीन चिकित्सक को दूसरे जिले में भेजा गया है़ चिकित्सकों की संख्या बढ़ जाने से अब सदर अस्पताल व अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराये जाने की संभावना जतायी जा रही है़

महिला चिकित्सक की कमी से बढ़ेगी परेशानी: सदर अस्पताल के प्रसव केंद्र में प्रतिनियोजित महिला चिकित्सक डॉ शुभ्रा वर्मा तथा डॉ मधुमिता मंडल का दूसरे जिले में पदस्थापन कर दिया गया है़ जिसके कारण यहां पर महिला चिकित्सकों की घोर कमी हो गयी है़ विदित हो कि प्रसव केंद्र में तीन महिला चिकित्सक थी, वहीं तीनों मिल कर 24 घंटे की ड्यूटी करती थी़ किंतु दो के चले जाने से अब सारा दारोंमदार एक मात्र महिला चिकित्सक डॉ निर्मला गुप्ता पर रह गया है़ जिससे महिला रोगियों को समुचित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध होना मुश्किल हो गया है.

सात चिकित्सक गये दूसरे जिला : डॉ वाईके दिवाकर, डॉ शुभ्रा वर्मा, डॉ मधुमिता मंडल, डॉ शाहिद वसीम, डॉ प्रमोद कुमार , डॉ इनामुर रहमान, डॉ सन्नी.

जिले को मिला 22 नये चिकित्सक

नाम गृह जिला पदस्थापित स्थान

डॉ पंकज सागर बांका सदर अस्पताल मुंगेर

डॉ कुमार अमीष भागलपुर सदर अस्पताल मुंगेर

डॉ अतुल कु आनंद लखीसराय पीएचसी हवेली खड़गपुर

डॉ गोविंद कुमार राय समस्तीपुर पीएचसी टेटियाबंबर

डॉ नीतीश प्रभाकर पटना पीएचसी तारापुर

डॉ मो. फारूख खान भागलपुर अस्पताल तारापुर

डॉ रोहित निराला लखीसराय सदर अस्पताल मुंगेर

डॉ मो. शहाब उद्दीन भागलपुर पीएचसी सुंदरपुर मुंगेर

डॉ रोशन कुमार समस्तीपुर सदर अस्पताल मुंगेर

डॉ मो. अनसार अहमद बांका पीएचसी टेटियाबंबर

डॉ संजय कुमार ग्रीन भागलपुर अस्पताल तारापुर

डॉ शीतांशु शेखर भागलपुर पीएचसी संग्रामपुर

डॉ मदन कु पाठक बांका पीएचसी सुंदरपुर मुंगेर

डॉ मो. रोहमा कासिम भागलपुर एपीएचसी पहाड़पुर

डॉ अपूर्व कुमार भागलपुर एपीएचसी गंगटा

डॉ गंगा सागर बिंदु लखीराय एपीएचसी परसंडो

डॉ मो. प्रवेज अख्तर भागलपुर एपीएचसी बैजलपुर

डॉ अनूप कुमार भागलपुर एपरएचसी लखनपुर

डॉ अशोक पासवान बेगूसराय एपरएचसी बोचाही

डॉ मो. शाहिद परवेज भागलपुर राजकीय अस्पताल गंगटा

डॉ अनिल कुमार भागलपुर सदर अस्पताल मुंगेर

डॉ पंकज कुमार केसरी जमुई सदर अस्पताल मुंगेर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें