22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब पंचायत रोजगार सेवक व इंदिरा आवास सहायक दिलायेंगे बिजली

मुंगेर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय में घर-घर बिजली पहुंचाना भी एक निश्चय है. जिसे सफल बनाने के लिए विभाग ने कवायद तेज कर दी है. अब घर-घर बिजली पहुंचाने के कार्य में इंदिरा आवास सहायक एवं पंचायत रोजगार सेवक को जोड़ा गया है. जिसके सर्वे के आधार पर कार्य एजेंसी घर-घर बिजली […]

मुंगेर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय में घर-घर बिजली पहुंचाना भी एक निश्चय है. जिसे सफल बनाने के लिए विभाग ने कवायद तेज कर दी है. अब घर-घर बिजली पहुंचाने के कार्य में इंदिरा आवास सहायक एवं पंचायत रोजगार सेवक को जोड़ा गया है. जिसके सर्वे के आधार पर कार्य एजेंसी घर-घर बिजली पहुंचायेगी.

क्या है योजना : घर-घर बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार की गयी है. जिसके तहत इंदिरा आवास सहायक एवं पंचायत रोजगार सेवक को जोड़ा गया है. जिसके माध्यम से सर्वे कराया जायेगा.
25 जून से कार्य होगा प्रारंभ : विभाग से प्राप्त निर्देश के उपारांत इंदिरा आवास सहायक व पंचायत रोजगार सेवक द्वारा 25 जून से कार्य प्रारंभ किया जायेगा. कार्य प्रारंभ होने से पहले जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की जायेगी. जिसमें यह तय किया जायेगा कि कितने इंदिरा आवास सहायक एवं पंचायत रोजगार सेवक सर्वें कार्य में लगाये जायेंगे. सभी के मोबाइल नंबर को सूचीबद्ध किया जायेगा. प्रत्येक दिन के कार्यों की सर्वे रिपोर्ट की समीक्षा होगी.
कहते हैं अधिकारी : विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता विनोद प्रजापित ने बताया कि यू तो हर घर बिजली पहुंचाने का कार्य प्रारंभ है. पंचायत रोजगार सेवक और इंदिरा आवास सहायक द्वारा सर्वे का निर्देश दिया गया है. जिससे योजना को पहुंचाने में काफी सहुलियत मिलेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें