15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियार तस्करी को महिलाएं चढ़ा रही परवान

हथियार माफिया तस्करी के धंधे में महिलाओं का सहारा ले रहे हैं. जिसके कारण इस धंधे में महिलाओं का डिमांड बढ़ गया है और बड़ी संख्या में महिलाएं इस धंधे से जुड़ती जा रही है. जब मंगलवार को एसटीएफ एवं मुंगेर पुलिस ने पूरबसराय में एक महिला सहित तीन हथियार तस्कर को 9 पिस्टल व […]

हथियार माफिया तस्करी के धंधे में महिलाओं का सहारा ले रहे हैं. जिसके कारण इस धंधे में महिलाओं का डिमांड बढ़ गया है और बड़ी संख्या में महिलाएं इस धंधे से जुड़ती जा रही है. जब मंगलवार को एसटीएफ एवं मुंगेर पुलिस ने पूरबसराय में एक महिला सहित तीन हथियार तस्कर को 9 पिस्टल व 18 मैगजीन के साथ गिरफ्तार किया तो इसका खुलासा हुआ कि महिलाओं के बदोलत यह कारोबार परवान पर है

मुंगेर : पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुरबसराय में ऑटो पकड़ने जा रहे हथियार तस्कारों को एसटीएफ एवं मुंगेर पुलिस ने गिरफतार किया. जिसमें नीलम देवी एवं सुरज तांती मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महुली एवं मो. नसीम उर्फ पोलो मिर्जापुर बरदह शामिल है. उसके पास के थैले से पिस्टल व मैगजीन बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि नसीम उर्फ पोलो पूर्व में भी हथियार तस्करी के मामले में जेल जा चुका है. इन हथियारों को नसीम के पुत्र मो. तनवीर ने आपूर्ति की थी.
हावड़ा में होनी थी डीलिवरी . एसपी ने बताया कि मो. तनवीर ने अपने पिता के साथ ही इन हथियारों के खेप को हावड़ा भेजने की तैयारी की थी. तस्कर पुरबसराय में ऑटो पकड़ने के लिए इंतजार कर रहे थे. ये लोग ऑटो से जमालपुर जा कर हावड़ा जाने वाली ट्रेन को पकड़ते. हावड़ा स्टेशन पर ही हथियारों की डीलिवरी की जानी थी.
10 हजार में पहुंचाने का हुआ था सौंदा . एसपी ने बताया कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव चल रहा है. जिसके कारण वहां मुंगेर के हथियार का डिमांड काफी है. इन हथियारों को भी चुनाव के मददेनजर बंगाल भेजा जा रहा था. हथियार के खेप को बंगाल भेजने के लिए हथियार माफिया द्वारा 10 हजार रुपये मेहताना दिया गया था.
महिलाओं की बढ़ी भागीदारी . हथियार तस्करी के लिए माफिया द्वारा महिलाओं का सहारा लिया जा रहा है. पुलिस से बचने के लिए सबसे सटीक अस्त्र के रुप में महिला हथियारों को ठिकाने तक पहुंचाने में कारगर हो रही है. पुलिस ने नीलम देवी को जब गिरफ्तार किया तो यह बात पुख्ता हो गयी की बड़ी संख्या में महिलाएं इस खेल में शामिल हो चुकी है. इससे पूर्व भी पटना रेलवे स्टेशन पर मुंगेर की दो महिलाएं हथियार के साथ पकड़ी गयी थी. जबिक जमालपुर रेलवे स्टेशन पर भी पूर्व में महिला को हथियार के साथ पकड़ा गया था. एसपी ने भी कबूल किया कि पुलिस से बचने के लिए महिलाओं को इस तस्करी के धंधे में जोड़ा जा रहा है. जिस पर पुलिस की नजर है.
तनवीर की गिरफ्तारी के लिए हो रही छापेमारी . एसपी ने बताया कि मो. तनवीर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जो हथियारों का खेप बाहर भेज रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें