पिता का अधिक दुलार पुत्र पर पड़ा भारी, बच्चे को गवानी पड़ी जान
Advertisement
गंगा में स्नान करने के दौरान बच्चे की मौत
पिता का अधिक दुलार पुत्र पर पड़ा भारी, बच्चे को गवानी पड़ी जान मुंगेर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तैफिर घाट पर मंगलवार को स्नान करने के क्रम में एक 12 वर्षीय बालक की मौत हो गयी. जिसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया. वहीं बालक की मौत को लेकर परिजनों में कोहराम मच […]
मुंगेर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तैफिर घाट पर मंगलवार को स्नान करने के क्रम में एक 12 वर्षीय बालक की मौत हो गयी. जिसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया. वहीं बालक की मौत को लेकर परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों के करुण क्रंदन से पूरा अस्पताल परिसर दहल गया. मय पंचायत के तेरासी टोला निवासी संजय चौधरी अनाज लाने अपने ट्रैक्टर को गंगा पार ले गया था. जिद करने पर वह अपने बड़े पुत्र गौरव कुमार को भी अपने साथ लेते गया. गंगा पार तौफिर घाट पर संजय अपने ट्रैक्टर पर अनाज लादने लगा.
इसी दौरान गौरव गंगा में स्नान करने लगा. स्नान करने के क्रम में ही वह गहरे पानी में चला गया और फिर बाहर नहीं निकला. ट्रैक्टर अनाज लादने के उपरांत संजय भी गंगा में स्नान करने उसी स्थान पर गया. स्नान करने के दौरान उनके पैर से बालक टकराया. जैसे ही उन्होंने बालक को बाहर निकाला कि उनका होश ही उड़ गया. अपने पुत्र का शव देख वह दहाड़ मार कर रोने लगा. पुत्र की जान बच जाय इस आस में वह उसे लेकर सीधा सदर अस्पताल पहुंचा. जहां चिकित्सकों ने बालक को मृत घोषित कर दिया.
परिजनों में मचा कोहराम
पुत्र की मौत को लेकर जहां संजय चौधरी बेसुध हो जमीन पर बार गिर रहा था. वहीं माता सोनी देवी के करुण क्रंदन से पूरा अस्पताल दहल उठा. संजय स्वयं को दोषी मान बार- बार अपने आप को कोश रहा था. बार- बार वह यही बोले जा रहा था कि ” हो भगवान दुलारे में बेटा दूर होय गेलय हो ”.
वहीं उनकी पत्नी विलाप कर रही थी कि ” आबे दुश्मनमा के कलेजा ठंडा होय गेला हो ”. पड़ोस की महिलाएं उन्हें बार- बार संभालने की कोशिश कर रही थी. किंतु सोनी देवी के आंखों से आंसुओं की धारा थमने का नाम ही नहीं ले रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement