23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशिक्षित लड़कियों को मिला प्रमाणपत्र

मुंगेर : आदर्श मध्य विद्यालय गुलजार पोखर में मंगलवार को प्रमाण पत्र वितरण शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें योग एजुकेशनल वेलफेयर सोसायटी द्वारा संचालित कार्यक्रम के तहत महिला उद्योग केंद्र के प्रशिक्षणार्थियों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक वर्मा ने की. मुख्य अतिथि जिला नियोजन पदाधिकारी आशीष आनंद, […]

मुंगेर : आदर्श मध्य विद्यालय गुलजार पोखर में मंगलवार को प्रमाण पत्र वितरण शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें योग एजुकेशनल वेलफेयर सोसायटी द्वारा संचालित कार्यक्रम के तहत महिला उद्योग केंद्र के प्रशिक्षणार्थियों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक वर्मा ने की. मुख्य अतिथि जिला नियोजन पदाधिकारी आशीष आनंद, विशिष्ट अतिथि समाज सेवी शिव कुमार रूंगटा ने सिलाई-कटाई के 40 प्रशिक्षणार्थी लड़कियों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया.

महिला उद्योग केंद्र की संचालिका सुनीता केशरी ने कहा कि इस केंद्र में लड़कियां दूर-दूर से आकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है. आशिष आनंद ने कहा कि सरकार द्वारा समय-समय पर जिला में नियोजन मेला का आयोजन किया जाता है. जिसमें देश के कंपनियां हिस्सा लेती है. गुजरात, आंध्र प्रदेश जैसे राज्य से कपड़े की बड़ी-बड़ी कंपनियां भी पहुंचती है. जो रोजगार उपलब्ध कराती है. आप सभी प्रशिक्षण प्राप्त लड़कियां नियोजन मेला में पहुंचे और रोजगार प्राप्त करें. प्रो. श्यामदेव कुमार सिन्हा ने विद्यालय को पंखा एवं एक सिलाई मशीन महिला केंद्र को देने की घोषणा की. जबकि अशोक वर्मा ने निर्धन छात्राओं को आर्थिक मदद करने की घोषणा की. मौके पर विमल मिश्रा, प्रधानाचार्य विभूति शुक्ला आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें