36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कला साधकों की तपोभूमि है मुंगेर

मुंगेर में आर्ट ऑफ म्यूजिक रिएलाइजेशन का शुभारंभ मुंगेर :कला व संगीत की धरती मुंगेर में शास्त्रीय संगीत, उप शास्त्रीय संगीत व सुगम संगीत को बढ़ावा देने के लिए सोमवार को अक्षय तृतीया के अवसर पर आर्ट ऑफ म्यूजिक रिएलाइजेशन का शुभारंभ किया गया. जैन भवन में आयोजित एक सादे समारोह में जनसंपर्क उपनिदेशक कमलाकांत […]

मुंगेर में आर्ट ऑफ म्यूजिक रिएलाइजेशन का शुभारंभ

मुंगेर :कला व संगीत की धरती मुंगेर में शास्त्रीय संगीत, उप शास्त्रीय संगीत व सुगम संगीत को बढ़ावा देने के लिए सोमवार को अक्षय तृतीया के अवसर पर आर्ट ऑफ म्यूजिक रिएलाइजेशन का शुभारंभ किया गया. जैन भवन में आयोजित एक सादे समारोह में जनसंपर्क उपनिदेशक कमलाकांत उपाध्याय, संगीतज्ञ गिरींद्र चंद्र पाठक, निर्मल जैन एवं पंडित सुरेंद्र चंद्र पाठक व पल्लव अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
इस मौके पर उपस्थित अतिथि व कला साधकों ने कहा कि मुंगेर की धरती कला साधकों की तपोभूमि रही है. यहां जहां विश्व विख्यात बनारस घराने के तबला वादक पंडित छोटे लाल मिश्र ने लगभग डेढ़ दशक तक मां चंडिका स्थान में कला साधना की तो वहीं सुविख्यात शास्त्रीय गायक व ठुमरी सम्राट पंडित चंद्रशेखर खां ने पीर शाह नफा की दरगाह को अपना साधना स्थली चुना था. इन दोनों ही साधकों के ताल एवं सुर की गूंज अभी भी इस शहर के कण-कण में व्याप्त है. इनकी संगीत शैली, कीर्ति एवं यश को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए मुंगेर में यह संस्था खोला गया है.
जिसके माध्यम से युवा पीढ़ी को शास्त्रीय गायन व वादन के विभिन्न विधाओं में न सिर्फ प्रशिक्षित किया जायेगा. बल्कि उन्हें विधिवत शिक्षा देकर डिग्री उपलब्ध करायी जायेगी. हाल के वर्षों में विभिन्न टीवी चैनलों ने संगीत प्रतिस्पर्धाओं के माध्यम से छोटे-छोटे बच्चों में जो कला व संगीत के प्रति नयी उमंग पैदा की है उसे सुव्यवस्थित करने में भी यह संस्था महत्वपूर्ण योगदान देगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें