चुनाव को लेकर हरि सिंह महाविद्यालय, खड़गपुर में मुख्य कलस्टर प्वाइंट बनाया गया है. जहां शुक्रवार को बैलेट पेपर, मतदान पेटी सहित चुनाव कार्य से संबंधित दस्तावेज व सामग्री सहायक कलस्टर प्वाइंट के लिए भेजा जायेगा. 4 सहायक कलस्टर प्वाइंट लोहची, बढ़ौना, शामपुर एवं प्रसन्नडों में बनाया गया है. जहां से शनिवार को मतदानकर्मी पुलिस बल के साथ अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना होंगे.
हवेली खड़गपुर : पहले चरण के चुनाव में हवेली खड़गपुर के उत्तरी क्षेत्र में पड़ने वाले आठ पंचायत में 24 अप्रैल को वोट डाले जायेंगे. जिसका प्रचार-अभियान शुक्रवार की शाम खत्म हो गयी. मतदान को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. 260 विभिन्न पदों के लिए कुल 540 प्रत्याशी मैदान में हैं. पहले चरण के मतदान को लेकर 115 मतदान केंद्र बनाये गये है.
जबकि 13 अतिरिक्त सहायक मतदान केंद्र भी बने हंै. सभी मतदान केंद्रों को प्रशासनिक स्तर पर अतिसंवेदनशील घोषित कर दिया गया है. जिस पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. बताया गया है कि मतदान केंद्र पर मुख्य रुप से होमगार्ड के जवान लगाये जायेंगे. जबकि खड़गपुर, शामपुर एवं जमालपुर एसटीएफ तथा एसएसबी के जवानों को गश्ती एवं पहाड़ी क्षेत्रों में एरिया डेमोनेशन के लिए लगाये जायेंगे.
540 प्रत्याशी मैदान में 101 निर्विरोध निर्वाचित
हवेली खड़गपुर. पहले चरण में 8 पंचायतों के लिए कुल 540 प्रत्याशी विभिन्न पदों के लिए चुनाव मैदान में खड़े हंै. जिला परिषद के लिए 8 प्रत्याशी में उतरे हुए है. जबकि मुखिया पद के लिए 97, पंचायत समिति सदस्य के लिए 75, सरपंच के लिए 27, वार्ड सदस्य के लिए 232 एवं पंच के लिए 101 प्रत्याशी चुनाव मैदान में खड़ा है. जबकि विभिन्न पदों के लिए 101 प्रत्याशी अकेले रहने के कारण निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. इस आठ पंचायत में 260 पदों के लिए वोट डाले जायेंगे.
वाहनों की धरपकड़ से आम लोग परेशान
हवेली खड़गपुर. पहले चरण के चुनाव को लेकर वाहनों का धड़पकड़ तेज हो गया है. जिसके कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शुक्रवार को नगर के कादरगंज मोड़ के समीप खड़गपुर पुलिस द्वारा छोटे-बड़े वाहनों को चुनाव में उपयोग के लिए पकड़ा जा रहा था. जैसे ही यह सूचना बाजार में फैली. वैसे ही वाहन चालक वाहनों को दूसरे रास्ते से ले जाने लगे.
निजी विद्यालयों के वाहनों को भी नहीं छोड़ा जा रहा है. जिसके कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होने के आसार दिख रहे है. शुक्रवार को खड़गपुर स्टैंड मे ंवाहन की संख्या नहीं के बराबर थी. अब लोगों को एक ही व्यवस्था नजर आ रही है वह है जुगाड़ गाड़ी. जिस पर लोग बैठ कर अपने गंतव्य तक पहुंच रहे है.
आठ प्रत्याशियों ने लिया नामांकन वापस
हवेली खड़गपुर. खड़गपुर प्रखंड के दक्षिणी इलाके में दशवें चरण के लिए चुनाव को लेकर शुक्रवार को नाम वापसी की कार्रवाई पूर्ण की गयी. जसमें विभिन्न पदों पर खड़े 8 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन वापस ले लिया. दरियापुर-1 पंचायत से मुखिया पद के उम्मीदवार अनिता कुमारी, आशा देवी, अनिता देवी एवं गीता देवी ने अपना नामांकन वापस ले लिया.
अब इस पंचायत में आमने-सामने की टक्कर होनी है. क्योंकि इस पंचायत में नामांकन वापस लेने के बाद मात्र दो प्रत्याशी शेष बचा हुआ है. जबकि रमनकाबाद पूर्वी पंचायत से मुकेश कुमार ने मुखिया, बरूई से पूनम देवी पंसस एवं मुरादे से सुनीता देवी एवं दरियापुर -1 से रेहाना खातुन ने पंच से एवं मुढेरी पंचायत से जीनत प्रवीण ने सरपंच पद से अपना नामांकन वापस लिया.