22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर प्रखंड में 170 प्रत्याशी निर्विरोध

पंचायत चुनाव. मुखिया पद के लिए 145 व सरपंच पद के लिए 70 प्रत्याशी ठोंक रहे ताल मुंगेर सदर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में इस बार सदर प्रखंड के प्रत्याशियों के बीच काफी गहमा- गहमी बनी हुई है. प्रखंड के 13 पंचायतों में मुखिया पद के लिए जहां 145 उम्मीदवार ताल ठोंक रहे हैं. वहीं […]

पंचायत चुनाव. मुखिया पद के लिए 145 व सरपंच पद के लिए 70 प्रत्याशी ठोंक रहे ताल

मुंगेर सदर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में इस बार सदर प्रखंड के प्रत्याशियों के बीच काफी गहमा- गहमी बनी हुई है. प्रखंड के 13 पंचायतों में मुखिया पद के लिए जहां 145 उम्मीदवार ताल ठोंक रहे हैं. वहीं सरपंच पद की पगड़ी पहनने के लिए 70 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमाइश कर रहे. इस चुनाव में सबसे दिलचस्प बात यह है कि प्रखंड के कुल 191 वार्ड में पंचायत सदस्य पद के लिए 48 एवं पंच पद के लिए 122 प्रत्याशी निर्विरोध चुने गये हैं. जबकि पंचायत सदस्य पद के लिए 6 एवं पंच पद के लिए 23 सीटों पर नामांकन नहीं होने के कारण 29 सीटें रिक्त रह गयी है.
पुरुष से अधिक महिला उम्मीदवार
प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से जहां मुखिया पद के लिए कुल 145 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. जिसमें 88 महिला उम्मीदवार है. वहीं सरपंच पद के लिए कुल 70 में से 38 महिला प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रही. जबकि मुखिया पद के लिए पुरुष उम्मीदवारों की कुल संख्या 57 तथा सरपंच पद के लिए 32 पुरुष अपना दाव- पेच लगाना शुरू कर चके हैं. दोनों ही पदों के लिए महिला उम्मीदवारों की संख्या इस बार अधिक है. यूं कहा जा सकता है कि इस बार पुरुषों पर महिलाएं भारी पड़ सकती हैं.
पंच के लिए 23 सीटों पर नहीं किया नामांकन
पंचायत में कुल प्रत्याशी
पंचायत मुखिया सरपंच पंसस
तारापुर दियारा 13 6 6
नौवागढ़ी उत्तरी 16 7 15
नौवागढ़ी दक्षिणी 6 4 9
जानकीनगर 9 5 6
मिर्जापुर बरदह 5 7 6
मय 21 8 13
कटरिया 9 5 10
श्रीमतपुर 6 5 4
महुली 24 6 9
शंकरपुर 6 5 12
टीकारामपुर 17 6 6
जाफरनगर 3 3 3
कुतलुपुर 10 3 9
170 निर्विरोध व 29 सीट रिक्त
पंचायत वार्ड (नि.) रिक्त पंच नि रिक्त
तारापुर दियारा 2 2 9 2
नौवागढ़ी उत्तरी 6 0 12 0
नौवागढ़ी दक्षिणी 1 1 6 1
जानकीनगर 2 0 6 0
मिर्जापुर बरदह 3 2 8 2
मय 2 1 11 1
कटरिया 7 0 15 1
श्रीमतपुर 2 0 10 0
महुली 3 0 9 0
शंकरपुर 6 3 7 8
टीकारामपुर 4 1 8 2
जाफरनगर 1 0 1 0
कुतलुपुर 9 1 13 5

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें