17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वासंतिक नवरात्र . पूजा पंडालों में माता के दर्शन के लिए लगी रही भीड़

महिलाओं ने भरा डलिया, रखा उपवास वासंतिक नवरात्र के तहत गुरुवार को श्रद्धालुओं ने देवी के आठवें रूप महागौरी की पूजा-आराधना की और मां से सुख-समृद्धि की कामना की. श्रद्धालुओं में जहां उत्साह रहा, वहीं आठवीं पूजा को लेकर विभिन्न मंदिरों व पूजा पंडालों में पूजा-अर्चना व डलिया चढ़ाने के लिए भीड़ लगी रही. महाष्टमी […]

महिलाओं ने भरा डलिया, रखा उपवास

वासंतिक नवरात्र के तहत गुरुवार को श्रद्धालुओं ने देवी के आठवें रूप महागौरी की पूजा-आराधना की और मां से सुख-समृद्धि की कामना की. श्रद्धालुओं में जहां उत्साह रहा, वहीं आठवीं पूजा को लेकर विभिन्न मंदिरों व पूजा पंडालों में पूजा-अर्चना व डलिया चढ़ाने के लिए भीड़ लगी रही. महाष्टमी के व्रत को लेकर महिलाओं ने निर्जला उपवास भी रखा.
मुंगेर : अष्टमी व्रत की पूजा को लेकर श्रद्धालु सुबह से ही मंदिर पहुंचने लगे. दोपहर में धूप अधिक तेज होने के कारण भीड़ भले ही कम रही. किंतु संध्या चार बजे के बाद से देर शाम तक मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. महिला श्रद्धालुओं ने माता दुर्गा को डलिया चढ़ा कर अपने परिवार के सलामती की कामना की. साथ अष्टमी व्रत को लेकर उपवास भी रखा.
जय माता दी के जयकारे से पूजा पंडाल गूंज रहा था. शहर के लल्लू पोखर, रिफ्यूजी कॉलोनी, घोषी टोला, बिंदबारा, शेरपुर, कासिम बाजार, मकससपुर, पूरबसराय, बेटवन बाजार, चूआबागा, मंगल बाजार तथा जमालपुर प्रखंड के महमदा गांव सहित अन्य स्थानों पर गुरुवार की शाम में मेला घूमने वालों की काफी भीड़ लगी रही. भीड़ पर नजर बनाये रखने के लिए स्थानीय थाना पुलिस द्वारा लगातार गश्ती भी की जा रही थी.
देवी गीतों से भक्तिमय हुआ वातावरण . माता दुर्गा की आराधना में मंदिर व विभिन्न पूजा पंडालों में बज रहे देवी के गीतों से वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो गया है. यूं तो माता दुर्गा के लिये गाये गये सारे ही भजन व श्लोक सुनने पर लोग मंत्र मुग्ध हो जाते हैं. किंतु जब ” या देवी सर्वभूतेषु… ” श्लोक का उच्चारण होता है, तब एक अलग ही ऊर्जा का संचार होने लगता है. ऐसा प्रतीत होता है कि मानों माता के साक्षात दर्शन हो गये हों.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें