28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमालपुर से खगड़िया गयी छह बोगी, लौटी मात्र तीन

जमालपुर : 73461 अप खगड़िया-जमालपुर सवारी गाड़ी बुधवार को रेलयात्रियों के लिए कष्टदायक साबित हुआ. छह बोगियों वाली इस ट्रेन के एक डब्बे में तकनीकी खराबी उत्पन्न हो गयी. इसके कारण पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर रेल डिवीजन के उमेशनगर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन घंटों रुकी रही. यात्रियों ने जम कर हंगामा किया तथा […]

जमालपुर : 73461 अप खगड़िया-जमालपुर सवारी गाड़ी बुधवार को रेलयात्रियों के लिए कष्टदायक साबित हुआ. छह बोगियों वाली इस ट्रेन के एक डब्बे में तकनीकी खराबी उत्पन्न हो गयी. इसके कारण पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर रेल डिवीजन के उमेशनगर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन घंटों रुकी रही.

यात्रियों ने जम कर हंगामा किया तथा अंत में लाचार होकर रेल प्रशासन द्वारा तकनीकी खराबी वाली बोगी सहित तीन बोगियों को काट कर वहीं छोड़ दिया गया. मात्र तीन बोगी के साथ ही यह ट्रेन काफी विलंब से चल कर जमालपुर पहुंची. स्थिति ऐसी बनी कि बाद में जमालपुर से बेगूसराय जाने वाली 73454 डाउन ट्रेन को भी मात्र तीन बोगियों के साथ चलाया गया.

पहले दिन भी फेल हुआ था इंजन
ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों में जमालपुर के ब्रजेश कुमार, विकास कुमार तथा चांदनी बजाज ने बताया कि उमेशनगर में हंगामा के बाद तीन बोगी को लेकर ही यहां भेजा गया. यात्रियों ने बताया कि इस प्रकार रेलवे यात्रियों की जान के साथ खिलवाड़ कर रही है.
जमालपुर से बेगूसराय व खगड़िया के बीच चलने वाली ट्रेन के इसी रैक को 11 अप्रैल को हरी झंडी दिखा कर रेल राज्यमंत्री ने रवाना किया था.
इसके साथ ही 12 अप्रैल मंगलवार से जब इस नये रेलखंड पर नियमित ट्रेन सेवा शुरू की गयी तो उस दिन भी ट्रेन का इंजन फेल हो गया था तथा दो इंजन वाले इस रैक को एक तीसरे इंजन की मदद से गंतव्य तक भेजा गया था.
बेगूसराय के लिए भी तीन बोगी की चली ट्रेन
तकनीकी खराबी के कारण तीन बोगियों को किया गया अलग
यात्रियों ने किया हंगामा, घंटों
रुकी रही ट्रेन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें