मुंगेर : मुंगेर प्रमंडल में विश्व विद्यालय की स्थापना की जायेगी तथा मुंगेर को शिक्षा का हब बनाया जायेगा, ताकि यहां के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए बाहर नहीं जाना पड़े. ये बातें विधान पार्षद संजय प्रसाद ने गुरुवार को राजद कार्यालय में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में कही.
Advertisement
मुंगेर में होगी विवि की स्थापना : विधान पार्षद
मुंगेर : मुंगेर प्रमंडल में विश्व विद्यालय की स्थापना की जायेगी तथा मुंगेर को शिक्षा का हब बनाया जायेगा, ताकि यहां के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए बाहर नहीं जाना पड़े. ये बातें विधान पार्षद संजय प्रसाद ने गुरुवार को राजद कार्यालय में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में कही. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के […]
उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान महागंठबंधन ने जनता के सामने सात निश्चय किया था. अब सत्ता में आने के बाद एक-एक कर उसे पूरा किया जा रहा है. जिसमें सबसे पहले पूर्ण शराब बंदी कर समाज के लोगों को नशा से दूर रखने का सराहनीय कार्य किया गया है. इसके बाद अब युवाओं को प्रत्येक माह एक हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता देने की प्रक्रिया चल रही है. जिससे वह अपने रोजगार के तलाश में जाने के लिए अपने अभिभावकों पर आश्रित नहीं रहेंगे.
तीसरे निश्चय के तहत सरकार हर घर में पेयजल पहुंचाने का काम करेगी. जिससे किसी को भी दूर दराज से ढो कर पानी नहीं लाना पड़ेगा. वहीं चौथे निश्चय के तहत महिलाओं को हर नौकरी में 35 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा. सरकार बारी- बारी से किये गये निश्चय को अमली जामा पहना रही हैं. उन्होंने कहा कि मुंगेर में कुछ सांप्रदायिक तत्व सरकार को बदनाम करने की साजिश रचने में लगी हुई. जिसे चिह्नित कर सख्ती के साथ निबटा जायेगा. मौके पर राजद के जिलाध्यक्ष प्रमोद यादव, नरेश सिंह यादव, संजय पासवान, पंकज यादव, प्रो. शब्बीर हसन, अरविंद चौरसिया, अरविंद यादव, बबीता भारती, कन्हैया सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement