कस्तूरबा बालिका विद्यालय में पकड़ी गयी अनियमितता डीएम ने दिया कार्रवाई का निर्देश, डीडीसी के निरीक्षण में वार्डन मिला अनुपस्थित. प्रतिनिधि, मुंगेर सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय श्रीमतपुर में बड़े पैमाने पर अनियमितता पकड़ी गयी. उपविकास आयुक्त रामेश्वर पांडेय ने निरीक्षण के दौरान पाया कि जहां वार्डन उपस्थित नहीं था वहीं लड़कियों को मेनू के अनुसार भोजन भी नहीं मिल रहा है. साथ ही सामने के एक मध्य विद्यालय में भी गड़बड़ी पकड़ी गयी. जिला पदाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने इस मामले में कार्रवाई का आदेश दिया है. जिलाधिकारी ने गुरुवार को शिक्षाधिकारियों के साथ बैठक कर यह निर्देश दिया कि विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित की जाय. साथ ही शिक्षक व बच्चों की उपस्थिति भी सुनिश्चित की जानी चाहिए. उन्होंने जिले के सभी आठ कस्तूरबा बालिका विद्यालय की जांच के लिए जिलास्तरीय पदाधिकारी को निर्देशित किया है जो नियमित रूप से इन विद्यालयों का जांच करेंगे. बैठक के दौरान जिलाधिकारी इस बात पर नाराजगी व्यक्त की फर्जी नामांकन के आधार पर कई माध्यमिक विद्यालयों में छात्रों का नामांकन किया जाता है और फिर उसे मैट्रिक परीक्षा में शामिल किया जाता. ऐसे मामले विगत माध्यमिक परीक्षा में सामने भी आये. उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि इस पर विशेष ध्यान दिया जाय. जिन विद्यालयों में अधिक छात्रों का पंजीयन किया जा रहा है उसकी जांच होनी चाहिए.
कस्तूरबा बालिका वद्यिालय में पकड़ी गयी अनियमितता
कस्तूरबा बालिका विद्यालय में पकड़ी गयी अनियमितता डीएम ने दिया कार्रवाई का निर्देश, डीडीसी के निरीक्षण में वार्डन मिला अनुपस्थित. प्रतिनिधि, मुंगेर सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय श्रीमतपुर में बड़े पैमाने पर अनियमितता पकड़ी गयी. उपविकास आयुक्त रामेश्वर पांडेय ने निरीक्षण के दौरान पाया कि जहां वार्डन उपस्थित नहीं था […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement