मुंगेर : सदर प्रखंड परिसर में मंगलवार को प्रशिक्षण प्राप्त करने पहुंचे शिक्षकों एवं मेडिकल स्टाफों को समुचित व्यवस्था नहीं रहने के कारण बैरंग वापस लौटना पड़ा. जिसके कारण सैकड़ों शिक्षक व मेडिकल स्टाफ काफी आक्रोशित हो गये.
Advertisement
बिना प्रशिक्षण प्राप्त किये ही लौटे शिक्षक व मेडिकल स्टाफ
मुंगेर : सदर प्रखंड परिसर में मंगलवार को प्रशिक्षण प्राप्त करने पहुंचे शिक्षकों एवं मेडिकल स्टाफों को समुचित व्यवस्था नहीं रहने के कारण बैरंग वापस लौटना पड़ा. जिसके कारण सैकड़ों शिक्षक व मेडिकल स्टाफ काफी आक्रोशित हो गये. प्रशिक्षण प्राप्त करने पहुंचे शिक्षक अभिषेक कुमार, विकास चंद्र कुमार, नंद किशोर कुमार, सिया राम शरण गुप्त, […]
प्रशिक्षण प्राप्त करने पहुंचे शिक्षक अभिषेक कुमार, विकास चंद्र कुमार, नंद किशोर कुमार, सिया राम शरण गुप्त, प्रवीण कुमार राय एवं ज्ञान शंकर कुमार ने बताया कि उन लोगों को चुनाव के लिए प्रशिक्षण मिलने वाला था. जिसके लिए मंगलवार को उनलोगों को प्रखंड कार्यालय बुलाया गया. किंतु प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित लगभग सभी भवनों में नामांकन के कार्य संचालित होने के कारण उनलोगों को एसजीवाई भवन में बैठने को कहा गया.
किंतु भवन में पर्याप्त जगह नहीं रहने के कारण प्रशिक्षण को रद्द कर दिया गया. जब उनलोगों ने अपनी हाजरी बनाने की बात कही तो निर्वाचन कर्मियों ने सबों को बाहर लाइन में आने को कहा. जहां कड़ी धूप में सबों को घंटों खड़ा रहना पड़ा. साथ ही परिसर में पानी नहीं रहने के कारण उनलोगों को खासे परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस बाबत पूछे जाने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ पंकज कुमार ने बताया कि उन्होंने मंगलवार को ही पदभार ग्रहण किया है. इसके बारे में उन्हें विशेष जानकारी नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement