36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो केंद्रों पर होगा मैट्रिक की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन

5 से 15 अप्रैल तक चलेगा मूल्यांकन कार्य मुंगेर : जिले में मैट्रिक परीक्षा के उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 5 से 15 अप्रैल तक चलेगी. इसके लिए जिला स्कूल एवं टाउन उच्च विद्यालय को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है. मूल्यांकन कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही व गड़बड़ी न हो इसके लिए केंद्रों पर […]

5 से 15 अप्रैल तक चलेगा मूल्यांकन कार्य

मुंगेर : जिले में मैट्रिक परीक्षा के उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 5 से 15 अप्रैल तक चलेगी. इसके लिए जिला स्कूल एवं टाउन उच्च विद्यालय को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है. मूल्यांकन कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही व गड़बड़ी न हो इसके लिए केंद्रों पर काफी संख्या में सीसी कैमरे लगाये गये हैं.
यह जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी केके वर्मा ने दी. उन्होंने बताया कि परीक्षकों पर खास नजर रखने के लिए केंद्र पर सीसी कैमरा लगवाया गया है. मूल्यांकन केंद्र पर जाने के बाद परीक्षक को कार्य पूरा कर शाम में ही बाहर निकलना है. परीक्षक कलम व प्रवेश पत्र के अलावा कुछ भी सामान लेकर मूल्यांकन कक्ष में नहीं जायेंगे. वहीं मोबाइल सहित अन्य उपकरणों का केंद्र पर ले जाना प्रतिबंधित है. मूल्यांकन के दौरान गड़बड़ी करने वाले परीक्षकों पर परीक्षा नियम के तहत कार्रवाई की जायेगी.
मूल्यांकन में लगेंगे 704 परीक्षक
उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन कार्य के लिए दोनों केंद्र पर कुल 704 परीक्षक लगाये जायेंगे. टाउन उवि में परीक्षा विभाग द्वारा 96,000 उत्तर पुस्तिका भेजी गयी है. जिसे जांचने के लिए कुल 32 प्रधान परीक्षक एवं 324 सहायक परीक्षक को लगाया जायेगा. वहीं जिला स्कूल में कुल 94,950 उत्तर पुस्तिका भेजी गयी है. जिसके मूल्यांकन के लिए 30 प्रधान परीक्षक व 318 सहायक परीक्षक को प्रतिनियुक्त किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें